
Micromax
माइक्रोमैक्स (Micromax) जल्द भारतीय बाजार में अपने नए स्मार्टफोन इन 2सी (Micromax In 2C) को उतारने की तैयारी कर रही है। इस ही बीच अगामी हैंडसेट को गूगल प्ले वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है, जहां से कुछ स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिलेगी। हालांकि, अभी तक अपकमिंग माइक्रोमैक्स इन 2सी की ऑफिशियल लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है। बता दें कि इस फोन को गीकबेंच और BIS सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा जा चुका है।
Micromax In 2C की संभावित स्पेसिफिकेशन्स :
91मोबाइल की रिपोर्ट के मुताबिक, माइक्रोमैक्स इन 2सी स्मार्टफोन गूगल प्ले वेबसाइट पर लिस्ट है। लिस्टिंग के अनुसार, इस स्मार्टफोन का मॉडल नंबर E6533 होगा। इस अगामी हैंडसेट में Unisoc T610 चिपसेट दी जा सकती है। इसमें 4GB की रैम मिल सकती है। इसके अलावा अपकमिंग स्मार्टफोन के डिस्प्ले या फिर कैमरे को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है।
Micromax In 2C की संभावित कीमत:
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो माइक्रोमैक्स इन 2सी स्मार्टफोन की कीमत 10,000 रुपये अंदर रखी जा सकती है। इस फोन को कई कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा जा सकता है। उम्मीद है कि कंपनी आने वाले दिनों में माइक्रोमैक्स इन 2सी की भारत में लॉन्चिंग का ऐलान कर सकती है।
Micromax In 2b:
बता दें कि माइक्रोमैक्स इन 2बी स्मार्टफोन को पिछले जुलाई में लॉन्च किया गया था। इस फोन की कीमत 9,499 रुपये है। इसमें 6.52 इंच की HD+ डॉट नॉच ड्रॉप डिस्प्ले और UNISOC T610 चिपसेट दी गई है। इतना ही नहीं स्मार्टफोन में एंड्राइड 11 के साथ 13 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा।
अब बैटरी की बात करें तो माइक्रोमैक्स इन 2बी स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे टाइप-सी पोर्ट और 10W चार्जिंग से चार्ज किया जा सकता है। कंपनी का कहना है कि हैंडसेट की बैटरी सिंगल चार्ज में 160 घंटे का म्यूजिक और 50 घंटे का टॉकटाइम देती है।
Published on:
27 Feb 2022 09:40 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
