
Microsoft Surface Duo Will launch on September 10 2020
नई दिल्ली। Microsoft ने अपने फोल्डेबल फोन Microsoft Surface Duo को 10 सितंबर को ग्लोबल बाजार में लॉन्च करने जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट डुओ की कीमत 1,399 डॉलर (करीब 1,04,600 रुपये) होगी। इस फोल्डेबल फोन को कंपनी की आधिकारिक साइट और ई-कॉमर्स साइट से खरीद सकेंगे।
Microsoft Surface Duo स्पेसिफिकेशन
फोन में 5.6 इंच का ओएलईडी डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिजॉल्यूशन 1800x1350 होगा। जो कि खुलने के बाद 8.1 इंच का हो जाएगा। इसके साथ ही स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया जाएगा। इसके अलावा फोल्डेबल फोन में 11 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है, जिसका इस्तेमाल फ्रंट और बैक के लिए किया जा सकेगा। स्मार्टफोन में स्पीड के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस फोन को 6 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज दिया गया है। स्मार्टफोन को फास्ट चार्जिंग के साथ 3,577mAh की बैटरी मिल सकती है। माइक्रोसॉफ्ट सरफेस डुओ में क्नेक्टिविटी के लिए 4जी दिया गया है।
माइक्रोसॉफ्ट सरफेस डुओ सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड को कड़ी टक्कर देगा। सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड की बात करें तो इसकी कीमत 1,73,999 रुपये है। इस फोन में 7.3 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1536x2152 पिक्सल है। फोल्ड होने के बाद इस फोन की स्क्रीन का साइज 4.6 इंच का हो जाता है। साथ ही बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 12 जीबी रैम के साथ 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा इस फोन को ऑक्टाकोर प्रोसेसर का सपोर्ट मिला है।
Published on:
13 Aug 2020 01:46 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
