5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10 सितंबर को Microsoft Surface Duo होगा लॉन्च, जानें फीचर्स व कीमत

Microsoft Surface Duo स्मार्टफोन 10 सितंबर को होगा लॉन्च करीब 1,04,600 रुपये हो सकती है फोन की कीमत ई-कॉमर्स साइट से खरीद सकेंगे फोन

less than 1 minute read
Google source verification
Microsoft Surface Duo Will launch on September 10 2020

Microsoft Surface Duo Will launch on September 10 2020

नई दिल्ली। Microsoft ने अपने फोल्डेबल फोन Microsoft Surface Duo को 10 सितंबर को ग्लोबल बाजार में लॉन्च करने जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट डुओ की कीमत 1,399 डॉलर (करीब 1,04,600 रुपये) होगी। इस फोल्डेबल फोन को कंपनी की आधिकारिक साइट और ई-कॉमर्स साइट से खरीद सकेंगे।

Microsoft Surface Duo स्पेसिफिकेशन

फोन में 5.6 इंच का ओएलईडी डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिजॉल्यूशन 1800x1350 होगा। जो कि खुलने के बाद 8.1 इंच का हो जाएगा। इसके साथ ही स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया जाएगा। इसके अलावा फोल्डेबल फोन में 11 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है, जिसका इस्तेमाल फ्रंट और बैक के लिए किया जा सकेगा। स्मार्टफोन में स्पीड के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस फोन को 6 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज दिया गया है। स्मार्टफोन को फास्ट चार्जिंग के साथ 3,577mAh की बैटरी मिल सकती है। माइक्रोसॉफ्ट सरफेस डुओ में क्नेक्टिविटी के लिए 4जी दिया गया है।

2000 रुपये की छूट के साथ Honor 9A की आज दोपहर 2 बजे सेल, जानें ऑफर्स

माइक्रोसॉफ्ट सरफेस डुओ सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड को कड़ी टक्कर देगा। सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड की बात करें तो इसकी कीमत 1,73,999 रुपये है। इस फोन में 7.3 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1536x2152 पिक्सल है। फोल्ड होने के बाद इस फोन की स्क्रीन का साइज 4.6 इंच का हो जाता है। साथ ही बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 12 जीबी रैम के साथ 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा इस फोन को ऑक्टाकोर प्रोसेसर का सपोर्ट मिला है।