
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले PM मोदी करते हैं इस Smartphone का इस्तेमाल
नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी अपने सरकार के चार साल पूरे कर चुके हैं। इन चार सालों में मोदी का क्रेज इतना अधिक बढ़ गया है कि हर शख्स मोदी के बारे में हर छोटी बड़ी चीज जानना चाहता हैं। उनके रूटीन से लेकर उनके पहनावे तक, हर चीज के बारे में लोग जानना चहते हैं। वहीं, बहुत कम ही लोगों को पता होगा कि पीएम मोदी कौन सा स्मार्टफोन यूज करते हैं। आज हम आपको मोदी के फोन आैर उसकी खासयत के बारे में बताने जा रहे हैं।
बता दें, प्रधानमंत्री के पद पर रहने वाले किसी भी व्यक्ति को ऐसे तो अपने पर्सनल स्मार्टफोन से कॉलिंग और कम्युनिकेशन करने की अनुमती नहीं होती है। ऐसे में वे सेटेलाइट फोन या RAX फोन का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि अपने विदेशी दौरे या अपने सेल्फी के लिए लोकप्रिय नरेंद्र मोदी अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल फोटोग्राफी और सोशल मीडिया जैसे अन्य कार्यों के लिए करते हैं।
ऐसे तो पीएम मोदी को कई अवसरों पर अलग-अलग स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हुए देखा गया है। उनके स्मार्टफोन्स में सबसे खास बात यह है कि वह एक ही कंपनी का स्मार्टफोन युज करते हुए देखें गए हैं। उनके हाथ में अक्सर एप्पल का ही स्मार्टफोन होता है। जिनमें कभी आईफोन 5S, आईफोन 6 और आईफोन 6S स्मार्टफोन देखा गया है। लेकिन अभी तक पीएम मोदी को एंड्रॉयड स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हुए नहीं देखा गया है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि नरेंद्र को आईफोन यूज करना काफी पसंद है।
Published on:
11 Jun 2018 01:09 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
