Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2018 में लॉन्च होने वाले iPhone में होंगे ये फीचर्स, जानें किस दिन होगा लॉन्च

आने वाले नए iPhone को लेकर अभी तक जितनी भी जानकारियों सामने आई हैं उसके आधार पर चलिए जानते हैं कि नेक्स्ट iPhone में कैसे फीचर्स होंगे।

2 min read
Google source verification

image

Vineeta Vashisth

Jun 10, 2018

iphone

2018 में लॉन्च होने वाले iPhone में होंगे ये फीचर्स, जानें किस दिन होगा लॉन्च

नई दिल्ली: हर बार Apple अपने लेटेस्ट मॉडल iphone को दुनिया के सामने पेश करता है। ऐसे में साल 2018 का वह समय आ गया है जब अगले iPhone को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं और साथ ही नए iPhone को लेकर कई अफवाहें भी सामने आ रही हैं। वहीं, कई लोग नेक्स्ट iPhone को लेकर कई तरह के अनुमान लगा रहे हैं। आने वाले नए iPhone को लेकर अभी तक जितनी भी जानकारियों सामने आई हैं उसके आधार पर चलिए जानते हैं कि नेक्स्ट iPhone में कैसे फीचर्स होंगे।

यह भी पढ़े: Xiaomi के इन 15 पुराने Smartphones में मिलेगा यह नया अपडेट, जानें इनमें से कौन सा है आपका Phone

इस साल 3 iPhone हो सकते हैं लॉन्च

पिछले साल की तरह ही इस साल भी Apple 3 iPhone लॉन्च करने की योजना बना रहा है। आने वाले नए iPhones में एड्ज तो एड्ज स्क्रीन फीचर दिया जाएगा। इनमें से पहला iPhone होगा सेकेंड जेनरेशन आईफोन X जिसमें 5.8 इंच का ओएलईडी डिस्प्ले होगा। दूसरा होगा iPhone X प्लस जो 6.5 इंच के ओएलईडी डिस्प्ले के साथ आएगा। वहीं तीसरे हैंडसेट में 6.1 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है।

2018 के iPhones की कीमत

मीडिया रिपोर्ट की माने तो अगले iPhone की कीमत 60,777 रूपये से लेकर 67,530 रूपये तक हो सकती है। दूसरे iPhone की कीमत 40,518 रूपये से लेकर 47,271 रूपये तक हो सकती है। वहीं तीसरे आईफोन की कीतम 54,524 रूपये से लेकर 60,777 रूपये तक हो सकती है। नए iPhones को लेकर यह अफवाह सामने आ रही है कि अगला iPhone 2018 का सबसे महंगा Phone होगा जिसके बैक में तीन कैमरे दिए जाएंगे।

यह भी पढ़े: Airtel ने 149 रुपये वाले पैक में किया बड़ा बदलाव, अब उतने ही दाम में मिलेगा ज्यादा फायदा

आने वाले iPhones के लॉन्च की तारिख

ख़बरो की माने तो Apple पहले की तरह ही अपने अगले iPhone को सितंबर 2018 में ही लॉन्च करेगा। वहीं अगला iPhone ios 12 के साथ आएगा साथ ही इसमें ऐनीमोजी का अपग्रेटेड मीमोजी होगा।