
Moto 1s लॉन्च, 4GB रैम वेरिएंट के साथ मिल रहे ये दमदार फीचर
नई दिल्ली: Motorola ने अपने नए स्मार्टफोन Moto 1s को चीन में लॉन्च किया है, जो Moto G6 से काफी मिलता जुलता है। इसमें 5.7 इंच (1080x2160 पिक्सल) फुल एचडी+ डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वाकलॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर है जो 1.8 गीगाहर्ट्ज़ पर चलता है।
फीचर की बात करें तो Moto 1s को 4 जीबी रैम वेरियंट में उतारा गया है और इसमें 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। हालांकि जरूरत पढ़ने पर 128 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह फोन ऐंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में रियर में दो कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला कैमरा अपर्चर एफ/1.8 के साथ 12 मेगापिक्सल सेंसर और दूसरा अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल सेंसर का कौमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल कैमरा मौजूद है।
कनेक्टिविटी की बात करें तो Moto 1s में 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 4.2 और वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। स्मार्टफोन में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी दिए गए हैं साथ ही स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। Moto 1s का डाइमेंशन 154.5x72.3x8.3 मिलीमीटर और वजन 168 ग्राम है।
Moto 1s विक्टोरिया ब्लू और शारलैट पाउडर कलर वेरियंट्स में उपलब्ध कराया जा रहा है। चीन में इसकी कीमत 1,499 चीनी युआन यानी (करीब 15,900 रुपए) रखी गई है। वहीं चीन में यह फोन बिक्री के लिए लेनोवो के ऑनलाइन स्टोर और मोटोरोला स्टोर्स पर उपलब्ध है। फिलहाल भारत में इसे कब उतारा जाएगा और इसकी कितनी कीमत रखी जाएगी कोई जानकारी नहीं है। माना जा रही है कि इसकी सीधी टक्कर रेडमी से देखने को मिलेगी।
Published on:
19 May 2018 01:27 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
