
दमदार बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ Moto G7 Power, जानें कीमत और फीचर्स
नई दिल्ली: Lenovo की सब ब्रांड कंपनी Motorola ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Moto G7 Power लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी है। कंपनी की माने तो इसकी बैटरी एक बार के चार्ज पर 60 घंटे का बैकअप देगी। यह हैंडसेट कंपनी के टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है।
Moto G7 Power कीमत
कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में 13,999 रुपये में पेश किया है। इस कीमत में ग्राहकों को 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। ग्राहक इस हैंडसेट को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और कंपनी की वेबसाइट से से खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स।
Moto G7 Power स्पेसिफिकेशंस
इसमें 6.2 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिज्यूलेशन (720x1570 पिक्सल) और 19:9 आस्पेक्ट रेशियो है। फोन के डिस्प्ले पैनल पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर चलता है। फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
Moto G7 Power कैमरा
फोटोग्राफी के लिए फोन में एफ/2.0 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में एफ/2.2 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई , जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी, ब्लूटूथ और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिया गया है। इस फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 15 वॉट टर्बो पावर फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी सपॉर्ट के साथ आता है।
Published on:
16 Feb 2019 12:40 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
