scriptMoto G8 Power Lite की आज भारत में सेल, जानिए कीमत व फीचर्स | Moto G8 Power Lite Sale Today in India, Price, Features | Patrika News

Moto G8 Power Lite की आज भारत में सेल, जानिए कीमत व फीचर्स

locationनई दिल्लीPublished: Jul 09, 2020 11:57:33 am

Submitted by:

Pratima Tripathi

Moto G8 Power Lite की आज भारत में सेल
MediaTek Helio P35 Processor का इस्तेमाल
फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है

Moto G8 Power Lite Sale Today in India, Price, Features

Moto G8 Power Lite Sale Today in India, Price, Features

नई दिल्ली: Moto G8 Power Lite की आज से भारत में सेल आयोजित की गयी है। स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से खरीद सकते हैं। मोटो जी8 पावर लाइट को सिर्फ एक ही वेरिएंट में उतारा गया है। इसमें 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज दिया गया है और इसकी कीमत 8,999 रुपये रखी गयी है। ऑफर्स की बात करें तो Flipkart Axis Bank यूजर्स को 5 फिसदी की छूट ( Moto G8 Power Lite Discount ) मिलेगी। इसके अलावा फोन पर बिना ब्याज वाली EMI का भी ऑप्शन है। ग्राहक फोन को आर्कटिक ब्लू और रॉयल ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

Moto G8 Power Lite specifications

इसमें 6.5 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (729×1600 पिक्सल) है और इसमें वाटरड्रॉप नॉच के साथ 20:9 का आस्पेक्ट रेशियो दिया गया है। फोन में स्पीड के लिए 2.3 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर ( MediaTek Helio P35 processor ) का इस्तेमाल किया गया है। जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन एंड्रॉयड पाई पर रन करता है। फोन के बैक हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।

Samsung Galaxy Z Flip पर 50 फीसदी का कैशबैक ऑफर, यहां से खरीदें

Moto G8 Power Lite Camera

फोटोग्राफी के लिए रियर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला एफ/ 2.0 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल, दूसरा एफ/ 2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और तीसरा एफ/ 2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस कैमरा है। वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी व वीडियो कॉलिंग कैमरा दिया गया है। पावर के लिए Moto G8 Power Lite में 5,000 एमएएच की दी गयी है, जो 10 वॉट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, जीपीएस, ए-जीपीएस और ग्लोनास फीचर मौजूद है। फोन का डाइमेंशन 164.94×75.76×9.2 मिलीमीटर है और वजन 200 ग्राम है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो