13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

48 मेगापिक्सल कैमरे के साथ Moto Z4 लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

स्मार्टफोन Moto Z4 लॉन्च 34,900 रुपये रखी गयी है फोन की कीमत फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेस का इस्तेमाल

less than 1 minute read
Google source verification
Moto Z4

48 मेगापिक्सल कैमरे के साथ Moto Z4 लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

नई दिल्ली:motorola ने अमेरिका और कनाडा में अपने नए स्मार्टफोन Moto Z4 को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 499 डॉलर (करीब 34,900 रुपये) रखी गयी है जो 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ है। माना जा रहा है कि हैंडसेट को कंपनी जल्द ही भारत में पेश कर सकती है।

यह भी पढ़ें- Jio, Airtel और Vodafone का बेस्ट प्लान, कीमत 200 रुपये से कम, सबकुछ मिलेगा फ्री

Moto Z4 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.40 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन (1080x2340) पिक्सल है और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर चलता है। इसमें एक साथ दो सिम का यूज कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- भारत में स्मार्ट कूलर लॉन्च, मोबाइल से कर सकते हैं कंट्रोल, AC जैसी मिलेगी ठंडक

Moto Z4 के बैक और फ्रंट में सिर्फ एक-एक कैमरा दिया गया है। इसका रियर कैमरा अपर्चर एफ/1.7 के साथ 48 मेगापिक्सल का सेंसर है और फ्रंट में अपर्चर एफ/ 2.0 के साथ 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन के स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से जरूरत पड़ने पर 2 टीबी तक बढ़ा भी सकते हैं।

यह भी पढ़ें- आपके हाथ के पंजे जीतना है ये AC, नहीं लगती बिजली, पावर बैंक से कर सकते हैं चार्ज

स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G VOLTE, Wifi802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, GPS, ब्लूटूथ 5.0, NFC, फिंगरप्रिंट सेंसर और USB TYPE-C शामिल हैं। Moto Z4 ऑप्टिकल इन-डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। फोन का पूरा वजन 165 ग्राम है। स्मार्टफोन में पावर के लिए 3,600 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो 15W की टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।