
48 मेगापिक्सल कैमरे के साथ Moto Z4 लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स
Moto Z4 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.40 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन (1080x2340) पिक्सल है और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर चलता है। इसमें एक साथ दो सिम का यूज कर सकते हैं।
Moto Z4 के बैक और फ्रंट में सिर्फ एक-एक कैमरा दिया गया है। इसका रियर कैमरा अपर्चर एफ/1.7 के साथ 48 मेगापिक्सल का सेंसर है और फ्रंट में अपर्चर एफ/ 2.0 के साथ 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन के स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से जरूरत पड़ने पर 2 टीबी तक बढ़ा भी सकते हैं।
स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G VOLTE, Wifi802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, GPS, ब्लूटूथ 5.0, NFC, फिंगरप्रिंट सेंसर और USB TYPE-C शामिल हैं। Moto Z4 ऑप्टिकल इन-डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। फोन का पूरा वजन 165 ग्राम है। स्मार्टफोन में पावर के लिए 3,600 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो 15W की टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Published on:
31 May 2019 11:37 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
