
लेनोवो के स्वामित्व वाली मोटोरोला ने शुक्रवार को अपने मध्यम खंड के लोकप्रिय स्मार्टफोन मोटो जी5एस की कीमत में स्थायी रूप से 1,000 रुपये की कमी करने की घोषणा की है, जिसके बाद भारतीय बाजार में इसकी कीमत 14,999 रुपये हो जाएगी। मोटो जी5एस को इसी साल अगस्त में 15,999 रुपये में लांच किया गया था। इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज हैं, जिसमे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
इस डिवाइस के पिछले कैमरे में दो 13 मेगापिक्सल के सेंसर है। एक में मोनोक्रोम सेंसर है तो दूसरे में आरजीबी सेंसर है। इसमें क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ 3,000 एमएएच की बैटरी लगी है, जो 'टर्बो पॉवर' फीचर के साथ है। यह फीचर महज 15 मिनट चार्ज करने पर छह घंटों की बैटरी लाइफ देता है।
मोटो जी5एस एक ड्यूअल सिम फोन है जिसका ओएस एंड्राडय 7.1 नूगा है। इसका स्क्रीन 5.5 इंच का है जो फुल एचडी आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जिस पर कॉर्निग गोरिल्ला ग्लास 3 का सुरक्षा कवर लगा है।
कोडक का फोटोग्राफी-लेड स्मार्टफोन अब विशेष रूप से स्नैपडील पर उपलब्ध है और वह भी 40 फीसदी से ज्यादा की भारी छूट पर। फोटोग्राफी का शौक रखने वालों के लिए यह स्मार्टफोन उपयुक्त है। आपको 9,999 रुपये में 2.0 अपरचर के साथ 21 मेगापिक्सल फास्ट फोकस कैमरा सेंसर मिलता है और उद्योग के लिहाज से अग्रणी 13 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा, फेज डिटेक्षन ऑटो फोकस और 2.2 अपरचर के साथ आता है।
यूजर एसएलआर-स्टाइल सीन सेलेक्शन डायल का लाभ उठा सकते हैं, जहां विभिन्न प्रकार की सेटिंग के माध्यम से तत्काल परिवर्तन किया जा सकता है। इसमें मैनुअल मोडा भी होता है, जहां अधिक आधुनिक यूजर्स एक्सपोजर, आईएसओ, फोकस, व्हाइट बैलेंस और शटर स्पीड में बदलाव कर सकते हैं और बदलाव करते हुए परिणाम स्क्रीन पर नजर आते हैं।इसमें डायनमिक फोकस और ऑब्जेक्ट ट्रैकिंग भी है, जिससे बाद में फोटो की एडिटिंग की जरूरत कम हो जाती है, हालांकि फोन में स्नैपसीड जैसे इनबिल्ट टूल्स हैं, ताकि पशेवर फोटो प्राप्त करने के लिए तस्वीरों को एडिट किया जा सके। परिणामों को तत्काल साझा करना एकीकृत सोशल मीडिया एप और प्रिंट्स एप के साथ भी बहुत ही आसान है।
Published on:
30 Dec 2017 03:29 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
