
Motorola Moto E40
नई दिल्ली। मोटोरोला (Motorola) कंपनी की शुरुआत 1928 में अमरीका में हुई थी। 2011 में मोटोरोला 2 हिस्सों Motorola Mobility और Motorola Solutions में बंट गई। 2014 में Motorola Mobility को चाइनीज़ कंपनी लेनोवो (Lenovo) ने खरीद लिया। हालांकि मोटोरोला सालों से अपने मोबाइल फोन्स के लिए जानी जाती है पर मोटोरोला को लेनोवो द्वारा खरीदे जाने के बाद से कंपनी ने मार्केट में समय-समय पर स्मार्टफोन्स लाना शुरू कर दिया। स्मार्टफोन्स की इसी लिस्ट में मोटोरोला ने अब एक नया नाम जोड़ा है। आज 12 अक्टूबर 2021 को कंपनी ने नया स्मार्टफोन Motorola Moto E40 भारत में लॉन्च किया है। यह एक बजट स्मार्टफोन है।
फीचर्स
आइए एक नज़र डालते है मोटोरोला (Motorola) के नए स्मार्टफोन Moto E40 के फीचर्स पर।
कीमत और सेल
Motorola Moto E40 स्मार्टफोन की कीमत 9,499 रुपये है और इसकी सेल 17 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।
Published on:
12 Oct 2021 03:06 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
