
Motorola Moto G 3rd Gen Photo
नई दिल्ली। मोटोरोला ने अपना मोटो जी 3 जनरेशन स्मार्टफोन शानदार
ऑफर के साथ भारत में लॉन्च किया है। कंपनी ने मोटोरोला मोटो जी 3 जनरेशन को 8 जीबी
और 16 जीबी मॉडल में उतारा है, जिनकी कीमत क्रमश: 11999 रूपए और 12999 रूपए रखी गई
है। कंपनी के मुताबिक यह अब तक का सबसे उम्दा और दमदार फोन है। कंपनी ने इस फोन को
शानदार ऑफर्स के साथ पेश किया है जिसके तहत उन्हें 100 फीसदी कैशबैक समेत 1 रूपए
में मोटोरोला मोटो 360 स्मार्टवॉच दी जा सकती है। इस फोन की बिक्री फि्लपकार्ट पर
की जा रही है।
friendship-day-1075267/" target="_blank">यह भी पढ़े- Friendship Day के मौके पर Panasonic ने उतारा Love फोन
मोटो जी थर्ड जेनरेशन पर ऑफर
1- Motorola Moto G 3rd Generation लेने वाले 100 लकी कस्टमर्स को 100 फीसदी कैशबैक दिया जा रहा है।
2- इसके
100 लकी कस्टमर्स को मात्र 1 रूपए मोटो 360 स्मार्टवॉच दी जा रही है।
3- इनके
अलावा फि्लपकार्ट फैशन पर 500 रूपए और ई कॉमर्स शॉपिंग एप मिंत्रा पर 33 फीसदी ऑफ
दिया जा रहा है।
4- मोटोरोला मोटो जी 3 जनरेशन लेने वाले ग्राहकों को म्यूजिक एप
विंक प्लस का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।
5. इसके साथ एयरटेल 4जी सिम 6
महीने के लिए डबल डेटा ऑफर के साथ दी जा रही है।
मोटो जी थर्ड जेनरेशन के
खास फीचर्स
इस स्मार्टफोन में 5 इंच की एचडी डिस्पले स्क्रीन, 64 बिट क्वॉडकोर
स्नैपड्रेगन क्वॉलकॉम 410 प्रोसेसर, 2 जीबी रैम दिए गए हैं। यह फोन 4जी नेटवर्क पर
भी काम करता है। यह फोन एंड्रॉयड लॉलीपॉप 5.1.1 ओएस पर काम करता है। इस फोन की एक
और खूबी यह है यह वॉटर रेसिस्टेंट तकनीक के साथ आया है जिसके तहत इसे 30 मिनट तक 1
मीटर गहरे पानी में रखने पर भी इसका कुछ नहीं बिगड़ता।
यह भी पढ़ें- लावा ने उतारा गूगल एंड्रॉयड वन सीरीज का सबसे धांसू फोन!
दमदार बैटरी और
कैमरे
मोटोरोला मोटो जी 3 जनरेशन में 2470 एमएएच की बैटरी दी गई है जो पहले वाले
मॉडल के मुकाबले 20 फीसदी ज्यादा दमदार है। इसके अलावा इसमें 13 मेगापिक्सल का
कैमरा डयूल एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया है। इसमें आगे की तरफ 5 मेगापिक्सल कैमरा
भी दिया गया है। बेहतर सेल्फी के लिए के लिए इस कैमरे को वाइड एंगल लैंस से लैस
किया गया है।
Published on:
30 Jul 2015 03:03 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
