
Motorola आज 3 स्मार्टफोन कर सकता है लॉन्च, यहां जानिए फीचर व कीमत
नई दिल्ली:motorola आज शिकागो में अपने तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। इनमें Motorola one, motorola one power और Moto Z3 शामिल हैं।हालांकि भारत में इन फोन को कब पेश किया जाएगा इसकी कोई जानकारी नहीं है।
Motorola one
इस स्मार्टफोन में 6.2 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन को 4GB रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया जा रहा है। यूजर्स स्टोरेज को एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। पावर के लिए फोन में 3780mAh की बैटरी दी गयी है। यह फोन डुअल सिम को सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G VoLTE सपोर्ट, GPS, Bluetooth 5.0, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n और NFC जैसे फीचर दिए गए हैं। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 12 और 5 मेगापिक्सल का दो कैमरा और फ्रंट में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Motorola One Power
इस हैंडसेट में 6.18 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18.7:9 है। यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है। इस फोन को 3 जीबी रैम को 32 जीबी स्टोरेज, 4 जीबी व 6 जीबी रैम को 64 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया जा रहा है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को 128 जीबी तक एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं। यूजर्स इसे ब्लैक, गोल्ड, सिल्वर और व्हाइट रंग में खरीद सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए रियर में सेंसर के साथ 16 मेगापिक्सल व 5 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए है। वहीं वीडियो और सेल्फी के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल व 12 मेगापिक्सल के सेंसर के साथ दो कैमरे दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ और यूएसबी जैसे बेहतरीन फीचर है। माना जा रहा है कि पावर के लिए 4,850 एमएएच की बैटरी होगी। इस फोन का पूरा वजन 170 ग्राम होगा।
Moto Z3
इस फोन में 6.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका अस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। इस फोन को 4GB व 6GB रैम में लॉन्च किया जा रहा है। वहीं 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज और 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज दिया गया है। फोन के रियर में 12-12 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं। कीमत को लेकर कुछ साथ नहीं कहा जा सकता है, लेकिन मिली जानकारी के मुताबिक फोन को 31000 रुपए में पेश किया जा सकता है।
Updated on:
02 Aug 2018 02:39 pm
Published on:
02 Aug 2018 02:29 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
