नई दिल्ली: Motorola Razr 2019 Foldable Phone को यूएस में पेश किया जा चुका है। वहीं Motorola ने अपने भारतीय ट्विटर अकाउंट की कवर इमेज में इस स्मार्टफोन की फोटो लगायी है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसे भारत जल्द लॉन्च किया जा सकता है। पावर के लिए 2510mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी दी गयी है जो 15W TurboPower चार्जिंग के साथ है।