17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MWC 2018 में इन 5 शानदार फोन्स पर रहेगी स​बकी नजर, डिजाइन और फीचर्स करेंगे हैरान

Mobile World Congress में दुनियाभर में मोबाइल फोन कंपनियां नए स्मार्टफोन्स कर रही हैं लॉन्च

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Jan 24, 2018

New smartphones at MWC 2018

स्पेन के बार्सिलोना में हर साल की इस बार भी MWC (Mobile World Congress) मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस का आयोजन किया जा रहा है। इस साल आयोजित होने जा रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस की थीम 'क्रिएटिंग बेटर फ्यूचर' है। Mobile World Congress 2018 में दुनिया भर की मोबाइल कंपनियां भाग लेती हैं। MWC ये कंपनियां अपने नए स्मार्टफोन्स समेत नए—नए डिवाइस और उनमें आने वाली तकनीक पेश करेंगी। इस कार्यक्रम में 5जी कनेक्टिविटी से लैस स्मार्टफोन भी लॉन्च किए जा सकते है। इसके अलावा नोकिया 7 कैमरे वाला हैंडसेट भी उतार सकती है।


सोनी पेश करेगी 3 फोन
जापान की सोनी कंपनी MWC 2018 में 3 फ्लैगशिप स्मार्टफोन पेश कर सकती है। इन फ्लैगशिप स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 845 SoC प्रोसेसर का यूज किया जा सकता है जो बेहद फास्ट है। इनमें से एक फोन Xperia XZ Pro हो सकता है। इस फोन में 5.7 इंच का ओएलईडी डिसप्ले होगा जिसका रेजोल्यूशन रिजॉल्यूशन के और 6 जीबी रैम दिए जा सकते हैं। इसमें फोटोग्राफी के लिए ड्यूल रियर कैमरा सेटअप 18एमपी+12एमपी का हो सकता है। इसमें 13एमपी का फ्रंट कैमरा आगे की तरफ दिया जा सकता है।

शाओमी एमआई 7
चीनी की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी अपना एमआई 7 लॉन्च करेगी। यह पहला स्मार्टफोन है जिसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया जा रहा है। इसमें फेस अनलॉक फीचर होगा। एमआई 7 में 3डी फेस सेंसिंग टेक्नोलॉजी दी जा रही है जिससे यूजर स्क्रीन पर चेहरा दिखाकर फोन को अनलॉक कर सकेंगे। इससे पहले यह फीचर आईफोन 10 में आ चुका है।

सैमसंग गैलेक्सी एस9
सैमसंग अपने गैलेक्सी एस9 को मोबाइल वर्ल्ड कॉंग्रेस 2018 लॉन्च कर रही है। इसको गैलेक्सी एस9 और गैलेक्सी एस9प्लस दो वेरिएंट में पेश किया जा सकता है। इसमें एक पतले बेजल, इनफिनिटी डिस्प्ले और एक ड्यूल कैमरा सेटअप हो सकता है। इस फोन में भी ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर होगा। यह एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर काम करता है। इसके गैलक्सी एस9प्लस में 6 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज होने की उम्मीद है।

मोटो एक्स5
लेनोवो के स्वामित्व वाली मोटोरोला अपना मोटो एक्स5 स्मार्टफोन लेकर रही है जिसमें IPhone X जैसा डिजाइन किया गया है। इसके अलावा इस फोन में IPhone X जैसा डिस्प्ले होगा। इस फोन में पतलें बेजेल वाला पैनल होगा। इसमें ईयरपीस के पास में दो कैमरा सेंसर होंगे। कैमरा सेंसर से बेहतर सेल्फी लेने के अलावा फेस अनलॉक फीचर का काम भी होगा। इस फोन में कुछ आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) वाले फीचर भी दिए जा सकते हैं।