18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Amazon Great Indian Sale, इन 5 मोबाइल फोन्स पर हैं बड़े आॅफर

अमेजन इंडिया पर शुरु हुई Great Indian Sale का आयोजन 24 जनवरी तक किया जा रहा है

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Jan 22, 2018

Great Indian Sale

अमेजन इंडिया ने इस साल की अपनी पहली Great Indian Sale शुरू कर दी है। यह सेल 21 जनवरी से शुरू होकर 24 जनवरी तक चल रही है। इस सेल में कई स्मार्टफोन पर बेहतरीन डिस्काउंट आॅफर्स दिए जा रहे हैं जो आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकते हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं पांच ऐसे बजट स्मार्टफोन्स के बारे में जिन पर Amazon Great India Sale में बड़े डिस्काउंट आॅफर्स हैं। इस सेल में HDFC बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 10 फीसदी का एक्स्ट्रा डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं, अमेजन पे से पेमेंट करने पर 10 फीसदी का एक्स्ट्रा कैशबैक दिया जा रहा है। इसके अलावा 250 रुपए या उससे ज्यादा की खरीदारी पर 200 रुपए तक का कैशबैक ऑफर भी है।

Moto G5s Plus पर आॅफर
इस स्मार्टफोन को अभी 13,999 रुपए में खरीदा जा सकता है, जबकि इसकी मार्केट प्राइस 16,999 रुपए है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन पर 1,000 रुपए का एक्सचेंज डिस्काउंट भी भी मिल सकता है। Moto G5s Plus में 13+13-मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा (f/2.0, ड्यूल एलईडी फ्लैश) और 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा फ्लैश के साथ है। इसमें 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज है।

Redmi Note 4 पर आॅफर
Redmi Note 4 (64जीबी) को 10,999 रुपए में बेचा जा रहा है। इसकी मार्केट प्राइस 12,999 रुपए है। इस डिवाइस पर 7,500 रुपए का एक्सचेंज ऑफर भी है।

Honor 7X पर आॅफर
Honor 7x स्मार्टफोन को नो कोस्ट ईएमआई के साथ उपलब्ध कराया गया है। इस फोन पर 10,000 रुपए का एक्सचेंज डिस्काउंट भी लिया जा सकता है। HDFC बैंक और अमेजन पे से इस पर अन्य ऑफर का लाभ मिल रहा है।

Samsung On7 Pro पर आॅफर
Samsung On7 Pro को 7,490 रुपए में बेचा जा रहा है। जबकी इसकी मार्केट प्राइस 9,490 रुपए है। इस पर 7,000 रुपए तक का एक्सचेंज डिस्काउंट आॅफर भी है।

Vivo V7 पर आॅफर
Vivo V7 को 16,990 रुपए में बेचा जा रहा है। जबकि इसकी मार्केट प्राइस 19,990 रुपए है। इस पर नो कोस्ट ईएमआई आॅफर भी है। इस फोन पर वोडाफोन की ओर से 100जीबी एडिशन डाटा ऑफर किया जा रहा है। वहीं, Book My Show की ओर से कपल टिकट के अलावा 2,000 रुपए का एक्सचेंज डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।