29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Nokia 105 (2019) भारत में लॉन्च, 25 दिनों तक चलेगी बैटरी, कीमत बेहद कम

Nokia 105 (2019) भारत में पेश Nokia के ऑनलाइन स्टोर और टॉप रिटेल आउटलेट से खरीद सकते हैं फोन

less than 1 minute read
Google source verification
Nokia 105 (2019)

नई दिल्ली: Nokia 105 (2019) फीचर फोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। ये फोन साल 2013 में लॉन्च हुए Nokia 105 का अग्रेड वर्जन है। इस फीचर फोन की कीमत 1,199 रुपये है और इसकी बिक्री भी भारत में शुरू कर दी गयी है। ग्राहक फोन को फोन का ब्लू, पिंक और ब्लैक कलर ऑप्शन में नोकिया के ऑनलाइन स्टोर और टॉप रिटेल आउटलेट से खरीद सकते है।

Nokia 105 (2019) specifications

नोकिया 105 (2019) में 1.77 इंच की QQVGA डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन (120x160 पिक्सल) है और इसमें 4 एमबी रैम दिया गया है। फोन सीरीज़ 30+ ओएस पर रन करता है। फोन में 2,000 तक कॉन्टैक्ट और 500 मैसेज को स्टोर कर सकते हैं। इस फीचर फोन में Tetris, Sky Gift, Airstrike, Nitro Racing, Ninja UP! और Danger Dash जैसी 6 ट्राई एंड बाय Gameloft गेम्स भी मिलेंगी।

यह भी पढ़ें- HD/4K टीवी, 4K सेट टॉप बॉक्स , कॉलिंग और 1gbps स्पीड समेत सबकुछ मिलेगा Free, 10 प्वाइंट में जानिए कैसे आपकी जिंदगी बदलेंगे मुकेश अंबानी

फोन में एक माइक्रो-यूएसबी 1.1 पोर्ट, 2जी कनेक्टिविटी, एफएम रेडियो और पावर के लिए 800 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो 14.4 घंटे तक का टॉक टाइम और 25.8 दिनों का स्टैंडबाय टाइम देता है। इसमें 3.5 मिलीमीटर ऑडियो जैक दिया गया है। फोन की लंबाई-चौड़ाई 119x49.2x14.4 मिलीमीटर है और वजन 74.04 ग्राम है।