
Jio Phone 2 को Nokia 106 (2018) देगा टक्कर, आज ही पहली सेल
नई दिल्ली:Nokia 106 (2018) को ग्राहक आज से फ्लिपकार्ड, अमेजन या फिर ऑफलाइन खरीद सकते हैं। यह फीचर फोन नोकिया 103 का अपग्रेड वर्जन है, जिसे ग्राहक 1,399 रुपये में खरीद सकते हैं। कंपनी का दावा है कि यह फोन 21 दिन तक स्टैंडबाय टाइम और 15 घंटे तक का टॉकटाइम देगा। इसकी लॉन्चिंग कीमत 1,700 रुपये रखी गयी थी, लेकिन सेल में कम कीमत में बेचा जा रहा है। यह ग्राहको को ग्रे कलर में उपलब्ध कराया जाएगा।
Nokia 106 (2018) में 1.8 इंच QQVGA (160x120 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले है। इसमें मीडियाटेक एमटी621डी प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 4MB रैम दिया गया है और स्टोरेज के लिए 4MB स्टोरेज है। जरूरत पड़ने पर माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं। वही फोन में यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक, FM रेडियो और LED फ्लैश लाइट भी दिया गया है। पावर के लिए फोन में 800mAh की बैटरी दी गयी है। हैंडसेट का डाइमेंशन 111.15 x 49.5 x 14.4 मिलीमीटर है। कंपनी ने दावा किया है कि फोन में 2,000 तक कॉन्टैक्ट्स और 500 टेक्स्ट मैसेज स्टोर कर सकते हैं।
बता दें कि Nokia 106 (2018) की सीधी टक्कर बाजार में jio phone 2 से देखने को मिलेगी। इस फीचर फोन को ग्राहक jio.com से खरीद सकतें हैं। इसकी कीमत 2,999 रुपये है, लेकिन आप इस फोन का भुगतान पेटीएम वालेट से करते हैं तो आपको 300 रुपये का कैशबैक मिलेगा। ऐसे में आपको इस स्मार्टफोन की कीमत 2,699 रुपये पड़ेगी। जियो फोन का शुरुआती प्लान 49 रुपये, 99 रुपये और 153 रुपये का है। इस प्लान का लाभ दोनों जियो फोन के यूजर्स उठा सकते हैं। इससे पहले भी कई बार इस फोन का फ्लैश सेल आयोजित किया गया है, जहां चंद मिनटों में फोन आउट ऑफ स्टॉक हो गया।
Published on:
02 Jan 2019 11:46 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
