यहां काफी सस्ते में मिल रहा Nokia 3.2 स्मार्टफोन, जानें डिस्काउंट कीमत
नई दिल्ली:Nokia 3.2 स्मार्टफोन को भारत में 21 मई को लॉन्च किया गया था। अब इस स्मार्टफोन को इसकी लॉन्चिंग कीमत से काफी कम कीमत में बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। इस स्मार्टफोन को डिस्काउंट कीमत के साथ ई-कॉमर्स साइट अमेजन ( Amazon ) से खरीदा जा सकता है। इसके अलावा ग्राहक फोन को ईएमआई ऑप्शन के तहत भी खरीद सकते हैं।
Nokia 3.2 नई कीमत
Nokia 3.2 को कंपनी ने दो वेरिएंट के साथ पेश किया है। इसके 2 जीबी रैम व 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,990 रुपये है, जिसे अब छूट के बाद 7,574 रुपये में खरीदा जा सकता है। दूसरी तरफ 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,790 रुपये है, जिसे मिल रहे डिस्काउंट के बाद 9,800 रुपये में खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के बारे में।
Nokia 3.2 स्पेसिफिकेशंस और कैमरा
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Nokia 3.2 में 6.2 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन (1520x720) पिक्सल है और आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए 2.5D curved glass का प्रोटेक्शन दिया गया है। इस फोन का पूरा वजन 181 ग्राम है। इस स्मार्टफोन में क्लॉलकॉम स्नैपड्रैगन 429 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है और फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर रन करता है। फोन में पावर के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो microUSB port और 10W चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोन में फोटोग्राफी के लिए f/2.2 अपर्चर के साथ रियर में 13 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा है और वहीं फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।
Published on:
26 Jun 2019 01:53 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
