30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां काफी सस्ते में मिल रहा Nokia 3.2 स्मार्टफोन, जानें डिस्काउंट कीमत

Nokia 3.2 के दोनों ही वेरिएंट पर मिल रहा डिस्काउंट Amazon से खरीदारी करने पर मिलेगा छूट का फायदा ये स्मार्टफोन 4000mAh बैटरी से है लैस

2 min read
Google source verification
nokia

यहां काफी सस्ते में मिल रहा Nokia 3.2 स्मार्टफोन, जानें डिस्काउंट कीमत

नई दिल्ली:Nokia 3.2 स्मार्टफोन को भारत में 21 मई को लॉन्च किया गया था। अब इस स्मार्टफोन को इसकी लॉन्चिंग कीमत से काफी कम कीमत में बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। इस स्मार्टफोन को डिस्काउंट कीमत के साथ ई-कॉमर्स साइट अमेजन ( Amazon ) से खरीदा जा सकता है। इसके अलावा ग्राहक फोन को ईएमआई ऑप्शन के तहत भी खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy Watch Active, Galaxy Fit और Galaxy Fit e हुए लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

Nokia 3.2 नई कीमत

Nokia 3.2 को कंपनी ने दो वेरिएंट के साथ पेश किया है। इसके 2 जीबी रैम व 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,990 रुपये है, जिसे अब छूट के बाद 7,574 रुपये में खरीदा जा सकता है। दूसरी तरफ 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,790 रुपये है, जिसे मिल रहे डिस्काउंट के बाद 9,800 रुपये में खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के बारे में।

यह भी पढ़ें: Amazon पर 'भैंस की आंख' को खुब पसंद कर रहे हैं लोग, सस्ते दाम में चप्पल से लेकर मिलता है सबकुछ

Nokia 3.2 स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Nokia 3.2 में 6.2 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन (1520x720) पिक्सल है और आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए 2.5D curved glass का प्रोटेक्शन दिया गया है। इस फोन का पूरा वजन 181 ग्राम है। इस स्मार्टफोन में क्लॉलकॉम स्नैपड्रैगन 429 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है और फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर रन करता है। फोन में पावर के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो microUSB port और 10W चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोन में फोटोग्राफी के लिए f/2.2 अपर्चर के साथ रियर में 13 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा है और वहीं फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।

यह भी पढ़ें:15 जुलाई को Redmi K20 और Redmi K20 Pro भारत में होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स व कीमत