
Flipkart पर काफी कम कीमत में मिल रहा Nokia 5.1 Plus और 6.1 Plus स्मार्टफोन, जानें अन्य ऑफर्स
नई दिल्ली:Nokia ने अपने दो स्मार्टफोन Nokia 5.1 Plus औरNokia 6.1 Plus की कीमत में कटौती कर दी है। इन दोनों स्मार्टफोन को अब नई कीमत के साथ ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। कीमत कटौती के बाद Nokia 5.1 Plus को 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को 1,667 रुपये महीने की ईएमआई पर भी लिया जा सकता है। साथ ही 9,950 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। Nokia 6.1 Plus की कीमत में 2601 रुपये की कटौती के बाद इसे 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके साथ मिल रहे ऑफर्स की बात करें तो 14,750 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और 2,500 रुपये का ईएमआई ऑप्शन भी मौजूद है। अगर ग्राहक खरीदारी के दौरान एक्सिस बैंक के बज क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते हैं तो उन्हें 10% का अतिरिक्त छूट भी दिया जाएगा।
Nokia 5.1 Plus स्पेसिफिकेशंस और कैमरा
इस फोन में 5.8 इंच फुल एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) डिस्प्ले है। फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है। कैमरे की बात करें तो इस फोन में भी डु्अल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला कैमरा 13 मेगापिक्सल का और दूसरा 5 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए 3060 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Nokia 6.1 Plus स्पेसिफिकेशंस और कैमरा
स्मार्टफोन में 5.8-इंच आईपीएस एलसीडी स्क्रीन है, जिसका अस्पेक्ट रेशयो 19:9 का है। फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 636 SoC है। इसके अलावा स्मार्टफोन में Adreno 509 GPU है। यह फोन 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, जिसे जरूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है और इसमें लेटेस्ट एंड्रॉयड 9 पाई के भी अपडेट्स मिल जाएंगे। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में दो कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला कैमरा 16 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का है। वहीं सेल्फी के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का एक कैमरा दिया गया है। फोन में 3060 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Published on:
04 Feb 2019 01:12 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
