
Nokia 7.1 के दाम में 2,000 रुपये की कटौती, नई कीमत में यहां से खरीदें
नई दिल्ली: अगर आप नोकिया फोन के दीवाने हैं तो यह खबर आपके लिए है, क्योंकि ने अपने सबसे शानदार स्मार्टफोन के कीमत में भारी कटौती की है। Nokia 7.1 का दाम कर दिया है, जिसके बाद ग्राहक इस फोन को 2000 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। इस स्मार्टफोन को भारत में पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया गया था और इसकी लॉन्चिंग कीमत 19,999 रुपये रखी गयी थी, जिसके अब करके 17,999 रुपये कर दिया गया है। ग्राहक फोन को नई कीमत के साथ फ्लिपकार्ट ( Flipkart ) और ऑफलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं।
Nokia 7.1 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.84 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले है, जिसका रिजोल्यूशन 1080x2280 पिक्सल है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है. फोन के डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन दी गयी है। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन Android 9 Pie पर आधारित Google's Android One programme पर रन करता है। हैंडसेट को दमदार बनाने के लिए 4 जीबी रैम दिया गया है और साथ में 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है, जिसे जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से 400GB तक बढ़ा भी सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए Nokia 7.1 के बैक में दो कैमरा दिया गया है, जिसमें पहला कैमरा 12 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में पावर के लिए 3,060 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके साथ 18 वॉट का चार्जर भी दिया गया है। गौरतलब है कि इससे पहले कंपनी ने Nokia 1, Nokia 2.1 और Nokia 6.1 Plus स्मार्टफोन के दाम में भी कटौती की थी।
Published on:
15 Apr 2019 08:12 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
