
Nokia 8.1 का नया वेरिएंट को नए साल पर होगा लॉन्च, 21 दिसंबर को पहली सेल
नई दिल्ली:Nokia 8.1 अपने 6 जीबी रैम वेरिएंट को नए साल पर लॉन्च करने जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी जनवरी 2019 में अपने 6GB RAM व 128GB स्टोरेट वेरिएंट को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है और इसकी कीमत करीब 30,000 रुपये रखी जाएगी। फिलहाल भारत में 4GB रैम वेरिएंट को पेश किया गया है। इसकी पहली सेल 21 दिसंबर को अमेजन, नोकिया मोबाइल स्टोर और nokia.com पर की जाएगी। बता दें कि नोकिया 8.1 स्मार्टफोन X7 का ग्लोबल वेरिएंट है।
Nokia 8.1 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.18 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18.7:9 है और इसके टॉप पर नॉच दी गयी है। फोन में आक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर का यूज किया गया है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 9.0 पाई पर काम करता है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए 2.5डी कर्व्ड ग्लास का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गयी है, जिसे जरूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड से स्टोरेज को 400 जीबी तक बढ़ा भी सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए रियर में दो कैमरा दिया गया है। ड्यूल एलईडी फ्लैश के साथ पहला कैमरा एफ/1.8 के साथ 12 मेगापिक्सल और दूसरा 13 मेगापिक्सल का है। वहीं सेल्फी के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 3,500एमएएच की बैटरी दी गयी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है और 2 दिन का बैटरी बैकअप देता है। इसका वजन 178 ग्राम है।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ और 4जी VoLTE सपॉर्ट, एफएम रेडियो 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं। इसे ग्राहक स्टील कॉपर, आयरन स्टील और ब्लू सिल्वर ड्यूल कलर वेरियंट में उतारा गया है और फोन ऐंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा है।
Published on:
13 Dec 2018 02:50 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
