scriptNokia 8.1 के दाम में 8,419 रुपये की कटौती, जानिए नई कीमत | Nokia 8.1 gets price cut in India, now starts at Rs 18580 | Patrika News

Nokia 8.1 के दाम में 8,419 रुपये की कटौती, जानिए नई कीमत

locationनई दिल्लीPublished: Jun 14, 2019 02:27:45 pm

Submitted by:

Pratima Tripathi

Nokia 8.1 की कीमत में हुई कटौती
नई कीमत के साथ ऑनलाइन स्टोर पर सेल के लिए मौजूद
फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का दिया गया है कैमरा

nokia 8.1

Nokia 8.1 के दाम में 8,419 रुपये की कटौती, जानिए नई कीमत

नई दिल्ली: Nokia 8.1 को अगर खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह खास मौका सिर्फ आपके लिए हैं, क्योंकि कंपनी ने अपने स्मार्टफोन की कीमत में दूसरी बार भारी कटौती की है, जिसके बाद आप इस हैंडसेट को मात्र 18,580 रुपये में खरीद सकते हैं। इस कीमत में आपको 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। वहीं 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज को 22,080 रुपये में खरीद सकते हैं। ग्राहक इन दोनों वेरिएंट को कम कीमत के साथ ऑनलाइट खरीद सकते हैं। बता दें कि nokia 8.1 के 4GB रैम वेरिएंट की लॉन्चिंग कीमत 26,999 रुपये और 6GB रैम की कीमत 29,999 रुपये रखी गयी थी।

यह भी पढ़ें

Mi LED स्मार्ट बल्ब की बिक्री शुरू, 11 साल तक नहीं होगा खराब, 1.6 करोड़ कलर को करेगा सपोर्ट

स्पेसिफिकेशन

Nokia 8.1 में 6.18 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन (1080×2244 पिक्सल) है और आस्पेक्ट रेशियो 18.7:9 है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और एंड्रॉयड 9.0 पाई पर काम करता है। इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 400 जीबी तक बढ़ा सकते हैं और फोन डुअल सिम को सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें

Jio की अहम भूमिका, इंटरनेट यूजर के मामले में अमेरिका से आगे निकले भारतीय

यह भी पढ़ें

JIO का बड़ा ऑफर, 198 व 399 के रिचार्ज पर मिलेगा 100% कैशबैक और शॅापिंग कूपन

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन, इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइज़ेशन और डुअल एलईडी फ्लैश लाइट के साथ पहला कैमरा 12 मेगापिक्सल और दूसरा कैमरा 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है। बता दें कि इस हैंडसेट को 2018 में पेश किया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो