15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काफी सस्ते में मिल रहा Nokia 8.1, यहां जानें नई कीमत

Nokia 8.1 पर हुई 4,000 रुपये की कटौती Nokia 8.1 को अब 15,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है Nokia 8.1 डुअल रियर कैमरा और 3500mAh बैटरी से है लैस

2 min read
Google source verification
dfgyuh.jpg

नई दिल्ली: Nokia 7.1 और Nokia 6.1 Plus के बाद अब कंपनी Nokia 8.1 पर भी भारी डिस्काउंट दे रही है। इस स्मार्टफोन को ग्राहक नई कीमत के साथ कंपनी की ऑफिशियल साइट से खरीद सकते हैं। इसकी कीमत पर 4,000 रुपये की कटौती की गई है। ग्राहक इसके 4 जीबी रैम वेरिएंट को 15,999 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं, दूसरा 6 जीबी रैम वेरिएंट 22,999 रुपये में बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है।

यह भी पढ़ें: Jio के मुकाबले Airtel भी लॉन्च करेगा स्मार्ट सेट-टॉप बॉक्स, मुफ्त मिलेगी LED TV

Nokia 8.1 स्पेसिफिकेशंस

Nokia 8.1 स्पेसिफिकेशंस नोकिया के इस फोन में 6.18 इंच का फुल एचडी प्लस (1080x2244 पिक्सल) डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 18.7:9 है और यह 81.5 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ आता है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर का दिया गया है और क्लॉक स्पीड 2.2 गीगाहर्ट्ज़ है। फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज मौजूद है। इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। डुअल सिम सपोर्ट करने वाला यह डिवाइस एंड्रॉयड 9.0 पाई पर चलेगा।

यह भी पढ़ें:OnePlus 7 और 7 Pro पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, ऑफर सीमित समय के लिए

यह भी पढ़ें:Weekly Recap: बस एक क्लिक में जानें पिछले हफ्ते की पांच बड़ी ख़बरें

Nokia 8.1 कैमरा

Nokia 8.1 कैमरा फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। दोनों की कैमरे ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन, इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइज़ेशन और डुअल एलईडी फ्लैश से लैस है। सेल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कंपनी की माने तो इसमें बोथी फीचर दिया गया है जिसकी मदद से यूजर्स एक साथ फ्रंट और रियर कैमरे को फोटो और वीडियो रिकॉर्ड के लिए इस्तेमाल करते कर सकते हैं। पावर के लिए फोन में 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें: Hathway ने 399 वाला ब्रॉडबैंड प्लान किया लॉन्च, 50mbps स्पीड से मिलेगा अनलिमिटेड डाटा