
नई दिल्ली: Nokia X को आज चीन में लॉन्च कर दिया गया है। Nokia का पहला स्मार्टफोन है, जो डिस्प्ले नॉच के साथ आया है। Nokia X6 में कई बेहतरीन फीचर मौजूद है और इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।Nokia X6 में 5.8 इंच फुल एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) डिस्प्ले है और इसमें 2.5डी गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन है। इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर है।
Nokia X6 को दो वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें 4 जीबी रैम वेरिएंट को 32 व 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम वेरिएंट को 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज में लाया जा रहा है। इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं फोन ड्यूल सिम सपॉर्ट करता है।
Nokia X6 के 4 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत करीब 13,800 रुपए है और 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 16,000 रुपए है। वहीं 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत करीब 18,100 रुपए रखी गई है। फिलहाल इसकी बिक्री कब से होगी इसकी जानकारी नहीं है। हालांकि इस फोन को जेडीडॉटकॉम, स्यूनिंगडॉटकॉम और टीमॉलडॉटकॉम पर बुधवार से प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है।
फोटोग्राफी के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ रियर में 16 मेगापिक्सल सेंसर और 5 मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर का कैमरा दिया गया हैं। वहीं सेल्फी और विडियो कॉल के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। साथ ही स्मार्टफोन के रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। पावर के लिए 3060 एमएएच की बैटरी है जो क्विक चार्ज 3.0 सपॉर्ट करती है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है।
कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी जैसे पोर्ट दिए गए हैं। फोन में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। फोन का डाइमेंशन 147.2x70.98x7.99 मिलीमीटर और वज़न 151 ग्राम है।
Published on:
17 May 2018 10:53 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
