18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OnePlus ने भारत में उतारा 5T लावा रेड एडिशन, कीमत 37,999 रुपए

वनप्लस 5T लावा रेड को अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर बिक्री के लिए जारी किया जा रहा है

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Jan 14, 2018

OnePlus 5T Lava Red Edition

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने भारत में अपने वनप्लस 5T स्मार्टफोन का लावा रेड एडिशन लॉन्च किया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ उतारा है। इसकी कीमत 37,999 रुपए रखी गई है। इस फोन के मिडनाइट ब्लैक वेरिएंट के तरह ही लावा रेड को भी अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर बेचा जा रहा है। इसकी सेल 20 जनवरी को की जा रही है। वनप्लस 5T लावा रेड एडिशन के लिए ई-कॉमर्स साइट पर रजिस्ट्रेशन ओपन हो चुके हैं।

इसलिए है खास
वनप्लस का कहना है कि ‘लावा प्रकृति से प्रेरित है, जो कि विभिन्न प्रकार के प्रकाश के नीचे बदलते हैं।’ कंपनी का कहना है कि ‘रेडियंट लावा रेड कलर शेड टेम्परेचर, बेकिंग समय के एक्यूरेट कॉम्बिनेशन से 0.01 प्रतिशत डिफरेंस के साथ है।’ “वनप्लस 5T लावा रेड एडिशन को एक नया वॉलपेपर कलर वेरिएंट भी मिला है।

आॅफर्स भी है
वनप्लस 5T लावा रेड एडिशन पर वनप्लस और अमेजन इंडिया कुछ ऑफर्स भी दे रहे है। आइडिया यूजर्स को 357 रुपए के रिचार्ज पर हर दिन 2जीबी डाटा दिया जा रहा है। इसका मतलब 1,008जीबी डाटा 18 महीने के लिए दिया जाएगा। यह ऑफर 31 जनवरी तक के लिए ही वैध है। इसके अलावा वनप्लस 5T पर अमेजन प्राइम वीडियो एप पर साइन करने पर 250 रुपए अमेजन पे बैलेंस मिलेगा। इसके अलावा 2,000 रुपए में accidental और liquid damage प्रोटेकेशन भी मिलेगा। इसके लिए आपको Kotak 811 में अकाउंट ओपन करना होगा।

वनप्लस 5T के फीचर्स
वनप्लस 5T स्मार्टफोन में 6-इंच का (1080x 2160 पिक्सल) FHD+ डिसप्ले, ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर, एंड्राइड 7.1.1 नॉगट पर आधारित OxygenOS, फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी डैश चार्ज के साथ 3,300एमएएच की बैटरी, 20-मेगापिक्सल का जूम और डेप्थ रियर सेंसर, Sony IMX 376K सेंसर f/1.7 से f/2.4 के साथ दिए गए हैं। वनप्लस 5T लावा रेड को अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर बिक्री के लिए जारी किया जा रहा है