19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OnePlus 6 लंदन में लॉन्च, 8GB रैम के साथ मिल रहें ये बेहतरीन फीचर

चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी OnePlus अपने नए स्मार्टफोन OnePlus 6 को आज लंदन में लॉन्च कर दिया है।

2 min read
Google source verification
oneplus

नई दिल्ली: चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी OnePlus अपने नए स्मार्टफोन OnePlus 6 को आज लंदन में लॉन्च कर दिया। कल यानी 17 मई को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसकी लॉन्चिंग से पहले फोन से जुड़ी कई जानकारी लीक हो चुकी है। वहीं भारत में अमेजन पर OnePlus 6 की पहली सेल की जाएगी।

Oneplus6 के 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की अमेरिका में कीमत 529 डॉलर (करीब 35,800 रुपये) है जबकि 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज की कीमत 579 डॉलर (करीब 39,200 रुपए )है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट 629 डॉलर (करीब 42,600 रुपए) रखी गई है।

इस स्मार्टफोन को मिडनाइट ब्लैक, मिरर ब्लैक और सिल्क वाइट लिमिटेड एडिशन में लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि कि 22 मई को फोन की ओपेन सेल होगी, जिसमें दो कलर वेरिएंट ही ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगे। इससे पहले 21 मई को पॉप-स्टोर में फोन को उपलब्ध कराया जाएगा। सिल्क वाइट लिमिटेड एडिशन को 5 जून से उपलब्ध कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Nokia X आज होगा लॉन्च, यहां जानिए फीचर व कीमत

OnePlus 6 के फीचर की बात करें तो फोन में 6.28 इंच फुल एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) फुल ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले है जो 19:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ है। सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 है। फोन में 2.8 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर है। वहीं इसे 6 जीबी और 8 जीबी रैम का विकल्प है, जबकि स्टोरेज के लिए 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी दिया गया है। साथ ही स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Google के ऐलान के बाद OnePlus6 में मिलेगा Android P बीटा, फीचर्स ऐसे कि खरीदे बिना नहीं मानेंगे

स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो आधारित ऑक्सीजनओएस 5.1 पर चलता है। वनप्स 6 ड्यूल सिम सपॉर्ट के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में सोनी आईएमएक्स519 सेंसर, अपर्चर एफ/1.7, ओआईएस और ईआईएस के साथ 16 मेगापिक्सल और सोनी आईएमएक्स376 सेंसर अपर्चर एफ1.7 के साथ 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स371 सेंसर है जो अपर्चर एफ/2.0 और ईआईएस के साथ आता है।

फोन के रियर पैनल पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जिससे 0.2 सेकंड में फोन के अनलॉक होने का दावा किया गया है। इसमें पावर के लिए 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कंपनी की डैश चार्जिंग टेक्नॉलजी सपॉर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी, 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स हैं। इ से अलावा, एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 155.7x75.4x7.75 मिलीमीटर है और वजन 177 ग्राम है।