20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Oneplus 6 को सबसे पहले खरीदने का मौका, Amazon ने शुरू किया Fast AF सेल

OnePlus 6 भारत में 17 मई को लॉन्च होने जा रहा है। इस बीच Amazone ने स्मार्टफोन के सेल का ऐलान किया है ।

2 min read
Google source verification
oneplus

OnePlus 6 भारत में 17 मई को लॉन्च होने जा रहा है। इस बीच Amazone ने स्मार्टफोन के सेल का ऐलान किया है, जिसका नाम Fast AF (Fast n First) दिया गया है।

oneplus

Amazon की यह सेल 13 से 16 मई के बीच लगेगी, जहां आपको OnePlus 6 खरीदने के लिए एक ई-गिफ्ट कार्ड खरीदना होगा। इसके लिए 1000 रुपए भी आपको चुकाने होंगे

oneplus

ई-गिफ्ट कार्ड वाले ग्राहक 21 और 22 मई को OnePlus 6 खरीद सकेंगे।

oneplus

बता दें कि ई-गिफ्ट कार्ड खरीदने वाले को 3 महीने का ऐक्सटेंडेड वारंटी भी मिलेगी।

oneplus

ई-गिफ्ट कार्ड खरीदने में लगे पैसे आपको वापस कर दिए जाऐंगे। साथ ही अमेजन 1000 रुपए का कैशबैक भी देगा।

oneplus

फिलहाल कंपनी ने कीमत को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि भारत में 35,000 रुपए से 40,000 रुपए के बीच इसकी कीमत रखी जाएगी