
Oneplus 6 के इस नए वेरिएंट की सेल आज, Amazon पर मिल रहे ये खास ऑफर
नई दिल्ली: Oneplus 6 का सिल्क व्हाइट लिमिटेड एडिशन वेरिएंट आज सेल के लिए उपलब्ध है। इसे ग्राहक अमेजन साइट और Oneplus स्टोर से खरीद सकते हैं। इसकी एडिशन की कीमत 39,999 रुपए है और इसे 8 जीबी रैम में उतारा गया है। इसमें यूजर्स को 128 GB स्टोरेज मिलेगा।
इस फोन को खरीदने पर 2,000 रुपए का कैशबैक भी मिल रहा है जैसे- अगर आप फोन को खरीदते समय सिटी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से भुगतान करते हैं तो 2,000 रुपए का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा कोटक 811 ऐप डाउनलोड करने पर दुर्घटना बीमा मिलेगा, जिसकी वैधता 12 महीने की ही। वहीं Idea की तरफ से 2,000 रुपए का कैशबैक दिया जा रहा है। साथ ही क्लियरट्रिप के जरिए फ्लाइट और होटल बुकिंग पर 25,000 रुपए का फायदा मिलेगा। इतना ही नहीं अमेजन प्राइम का एक साल के लिए फ्री सब्सक्रिप्श भी मिलेगा।
बता दें कि Oneplus 6 को अब तक 6 कलर वेरिएंट में पेश किया जा चुका है। इसमें मिरर ब्लैक, मिडनाइट ब्लैक, सिल्क व्हाइट और मार्वल एवेंजर्स जैसे वेरिएंट शामिल हैं। फीचर की बात करें तो इसमें 6.28 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। यह फोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड ओरियो 8.1 पर काम करता है और इसमें क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में रियर में दो कैमरे दिए गए हैं, जिसमें एक कैमरा 16 मेगापिक्सल और दूसरा 20 मेगापिक्सल का है। सेल्फी और वीडियो के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए 3300mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फो इस स्मार्टफोन में 4G वीओएलटीई, WiFi 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, USBटाइप-सी पोर्ट और 3.5 हेडफोन जैक जैसे दमदार फीचर दिए गए हैं।
Published on:
05 Jun 2018 10:45 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
