18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Apple WWDC 2018: नए iOS 12 में 32 लोगों के साथ वीडियो चैट से लेकर फोटो में हाइट बताने वाले शानदार फीचर्स

कंपनी की तरफ से कई बड़े ऐलान भी किए गए हैं जिनमें कुछ बड़े और इनोवेटिव प्रोजेक्ट्स शामिल हैं।

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Jun 05, 2018

apple wwdc

Apple WWDC 2018: नए iOS 12 में 32 लोगों के साथ वीडियो चैट से लेकर फोटो में हाइट बताने वाले शानदार फीचर्स

नई दिल्ली: कैलिफोर्निया के सेन जोस में एप्पल की चार दिवसीय WWDC (वर्ल्ड वाइड डेवलेपर कॉन्फ्रेंस) 2018 शुरू हो चुकी है। इस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत एप्पल सीईओ टिम कुक के स्पीच से हुई है। बता दें कि इस कॉन्फ्रेंस में दुनियाभर के डेवलेपर्स शिरकत कर रहे हैं और इस दौरान कंपनी की तरफ से कई बड़े ऐलान भी किए गए हैं जिनमें कुछ बड़े और इनोवेटिव प्रोजेक्ट्स शामिल हैं।

बता दें कि WWDC में कई बड़े प्रोजेक्ट्स को लेकर ऐलान किया गया है। इस खबर में हम आपको एप्पल के कुछ ऐसे ही बड़े ऐलानों के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

1. ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 12

इस कॉन्फ्रेंस में कंपनी वाइस प्रसिडेन्ट क्रैग फेडरिगी ने iOS 12 को लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें कि ये ऑपरेटिंग सिस्टम उन सभी डिवाइसों पर काम करेगा जो iOS 11 को सपोर्ट करते हैं। इन डिवाइसों पर जल्द ही अपडेट मिलना शुरू हो जाएगा। बता दें कि ये iOS 12 पुराने वाले वर्जन से काफी फास्ट होगा साथ ही इसमें आपको वर्चुअल रियलिटी का भी अनुभव मिलेगा। इस iOS का एक ख़ास फीचर यह है कि इसमें फोटो क्लिक करके उस ऑब्जेक्ट का एग्जैक्ट साइज बताया जा सकता है।

2. एप्पल वॉच में मिलेगा वॉकी टॉकी फीचर

एप्पल वॉच में अब आपको वॉकी-टॉकी फीचर मिलेगा, दरअसल इस वॉच में नया Watch OS अपडेट किया गया है जिसमें अब ग्राहक अपनी एप्पल वॉच को वॉकी-टॉकी की तरह इस्तेमाल कर पाएंगे।

3. मैक ओएस को मिला डार्क मोड फीचर

आपको बता दें कि अब मैक OS अब मैक ओएस मोहावे (MacOS Mojave) नाम से लॉन्च किया गया है। बता दें कि इसमें अब समय के हिसाब से बैग्राउंड अपने आप चेंज होता रहेगा। साथ ही इसमें अब कंटीन्यूटी कैमरा का फीचर मिलेगा जिसमें आप फोन से ही पिक्चर या डॉक्यूमेंट्स को क्लिक करके अपने डेस्कटॉप पर ला सकते हैं।

4. एक साथ 32 लोगों से कर पाएंगे वीडियो चैट

आपको बता दें कि iOS 12 के साथ अब आपको फेस टाइम फीचर मिलेगा जिसमें आप एक बार में 32 लोगों से वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं। यह फीचर ऐसे लोगों के लिए काफी यूजफुल है जिन्हें अक्सर मीटिंग की जरूरत पड़ती है।

5. 4K HDR Apple TV

WWDC में एप्पल टीवी को भी लॉन्च किया गया है जिसमें आपको डॉल्बी एटमस साउंड सिस्टम दिया गया है। एप्पल टीवी की ख़ास बात यह है कि अगर आपके पास iphone है तो आपको रिमोट की जरूरत नहीं पड़ेगी आप अपने फोन से ही इसे कंट्रोल कर सकते हैं। एप्पल टीवी पर आप लाइव न्यूज और स्पोर्ट्स इवेंट्स भी देख सकते हैं।