
Redmi Note 15 5G Launch Date (Image: Redmi)
Redmi Note 15 5G Launch Date: नए साल की शुरुआत के साथ ही स्मार्टफोन बाजार का तापमान बढ़ने वाला है। 20 हजार रुपये के बजट सेगमेंट में अभी तक Realme और Samsung जैसे ब्रांड्स का दबदबा रहा है, लेकिन अब शाओमी (Xiaomi) का सब-ब्रांड रेडमी (Redmi) इस खेल को पलटने की तैयारी कर चुका है। कंपनी 6 जनवरी को भारत में अपनी Redmi Note 15 5G सीरीज लॉन्च करने जा रही है।
अमेजन (Amazon) पर इस फोन के फीचर्स लीक नहीं, बल्कि आधिकारिक तौर पर कन्फर्म हो गए हैं। और सच कहें तो, फीचर्स को देखकर लगता है कि मिड-रेंज मार्केट में मुकाबला कड़ा होने वाला है। आइए आसान भाषा में समझते हैं कि आखिर इस फोन में ऐसा क्या है जो इसे दूसरों से अलग बनाता है।
बजट फोन खरीदने वालों की सबसे बड़ी शिकायत क्या होती है? यही कि 6 महीने या साल भर बाद फोन धीमा हो जाता है। रेडमी ने इस बार इसी दुखती रग पर मरहम लगाने की कोशिश की है। कंपनी के मुताबिक, Redmi Note 15 5G में Snapdragon 6 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। लेकिन प्रोसेसर के नाम से ज्यादा अहम इसका काम है। ब्रांड का दावा है कि यह फोन 48 महीने यानी पूरे 4 साल तक लैग-फ्री परफॉर्मेंस देगा। यानी आप चाहे गेम खेलें या मल्टीटास्किंग करें, फोन की स्पीड सालों-साल बरकरार रहने का वादा किया जा रहा है।
कंटेंट वॉचिंग के शौकीनों का भी पूरा ख्याल रखा गया है। फोन में 6.77 इंच की बड़ी AMOLED डिस्प्ले मिल रही है। मार्केट में इस कीमत पर कई बार कंपनियां LCD पैनल पकड़ा देती हैं, लेकिन यहां आपको गहरा काला रंग और बेहतरीन कंट्रास्ट वाली AMOLED स्क्रीन देखने को मिलेगी। साथ में 120Hz का रिफ्रेश रेट है, जिससे स्क्रॉलिंग एकदम मक्खन जैसी स्मूथ होगी। पुराने साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट की जगह इसमें मॉडर्न इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, जो इसे थोड़ा प्रीमियम फील देता है।
सॉफ्टवेयर के मामले में यह फोन अपने कई प्रतिस्पर्धियों से आगे निकल सकता है। जहां कई कंपनियां अभी भी Android 14 चिपका रही हैं, वहीं Redmi Note 15 बॉक्स से बाहर आते ही लेटेस्ट HyperOS 2 पर चलेगा, जो Android 15 पर आधारित है। यानी आपको लेटेस्ट फीचर्स के लिए अपडेट का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
पावर बैकअप के लिए रेडमी ने इसमें 5,520mAh की जंबो बैटरी फिट की है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज पर यह आराम से 1.6 दिन तक चल जाएगी। यानी पावर बैंक साथ लेकर घूमने की जरूरत नहीं रहेगी। वहीं, फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो डीटेल्ड फोटोज लेने में सक्षम है।
अब आते हैं सबसे बड़े सवाल पर कि आखिर कीमत क्या होगी? रेडमी ने पुष्टि की है कि यह फोन 20,000 रुपये से कम की कैटेगरी में आएगा। 6 जनवरी को लॉन्च होने के बाद इसकी बिक्री अमेजन (Amazon) के जरिए होगी।
कुल मिलाकर, अगर आप नए साल में एक ऐसा फोन ढूंढ रहे हैं जो जेब पर भारी न पड़े और फीचर्स में फ्लैगशिप जैसा फील दे, तो 6 जनवरी का इंतजार करना समझदारी हो सकती है।
Updated on:
18 Dec 2025 01:00 pm
Published on:
18 Dec 2025 12:49 pm
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
