
कल लॉन्च होगा OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro, जानें फीचर्स और कीमत
नई दिल्ली: OnePlus अपने अगले स्मार्टफोन OnePlus 7 और 7 Pro को आज ग्लोबली लॉन्च करेगा। कुछ रिपोर्ट की माने तो कंपनी अपने नए डिवाइस से पर्दा भारत के बेंगलुरु में एक इवेंट के दौरान 8:15PM बजे उठाएगी। दोनों ही स्मार्टफोन OnePlus 6 और 6T के अपग्रेड वर्जन होंगे। इनमें से OnePlus 7 pro कंपनी का प्रीमियम स्मार्टफोन होगा। इस स्मार्टफोन को पहले से ही ई-कॉमर्स साइट अमेज़न ( Amazon ) पर लिस्ट किया जा चुका है। वहीं कंपनी पिछले कई दिनों से 7 Pro के कैमरे को प्रमोट कर रही है।
OnePlus 7 Pro स्पेसिफिकेशंस और कीमत
लॉन्चिंग से पहले ही OnePlus 7 Pro के फीचर्स की कई जानकारी लीक के जरिए सामने आई है। इस स्मार्टफोन को भी Oppo F11 Pro और Vivo 15 Pro की तरह ही पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ पेश किया जाएगा। स्मार्टफोन में 6.67 इंच का बेजल लैस डिस्प्ले होगा। फोन को तीन वेरिएंट के साथ पेश किया जाएगा। इनमें सबसे बेस वेरिएंट 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज, दूसरा 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज और तीसरा प्रीमियम वेरिएंट 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वाला होगा। इसकी शुरुआती कीमत लगभग 40,000 रुपये से लेकर 45,000 रुपये के बीच हो सकती है। फोन को बैक पर ट्रिपल रियर कैमरे सेटअप होगा। इनमें 48, 16, 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। वहीं सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा हो सकता है।
OnePlus 7 स्पेसिफिकेशंस और कीमत
OnePlus 7 की बात करें तो इसमें 6.41 इंच का वॉटर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले होगा। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 SoC के साथ आएगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा होगा। इनमें पहला कैमरा 48 मेगापिक्सल और दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल वाला होगा। पावर के लिए फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 35,000 रुपये से लेकर 40,000 रुपये के बीच हो सकती है।
Updated on:
14 May 2019 10:32 am
Published on:
13 May 2019 06:58 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
