नई दिल्ली: OnePlus 7 को लेकर अब आपका इंतजार खत्म होने वाला है, क्योंकि 4 जून को इस स्मार्टफोन के पहले सेल का आयोजन किया गया है। ग्राहक फोन को Amazon व Oneplus की साइट से दोपहर 12 बजे खरीद सकते हैं। OnePlus 7 के 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये और 8GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है। 6GB रैम वेरिएंट को मिरर ग्रे कलर और 8GB रैम वेरिएंट को मिरर ग्रे व रेड कलर में खरीद सकते हैं। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित ऑक्सीजनOS पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और रियर में 48 और 5 मेगापिक्सल का बैक कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 4,000mah की दमदार बैटरी दी गयी है।