
OnePlus 7 का नया वेरिएंट भारत में लॉन्च, 15 जुलाई से शुरू होगी सेल
नई दिल्ली:OnePlus 7 के नए मिरर ब्लू कलर वेरिएंट को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस नए कलर वेरिएंट हैंडसेट की पहले सेल का आयोजन amazon prime day sale में किया जाएगा। इस सेल का खास आयोजन Amazon Prime Members के लिए किया गया है। OnePlus 7 मिरर ब्लू कलर वेरिएंट को ग्राहक 14 जुलाई की मध्यरात्रि यानी 15 जुलाई से खरीद सकते हैं। मिरर ब्लू कलर वेरिएंट को 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ उतारा गया है और इसकी कीमत 32,999 रुपये रखी गयी है।
Amazon Prime Day Sale में ग्राहक HDFC ( एचडीएफसी ) बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके 1,750 रुपये का कैशबैक पा सकते हैं। वहीं नए वेरिएंट को ग्राहक 20 जून से ऑफलाइन भी खरीद सकते हैं। फोन के 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है। 8 जीबी रैम वेरिएंट को ग्राहक मिरर ग्रे और रेड कलर में खरीद सकते हैं।
स्पेसिफिकेशन
वनप्लस 7 में 6.41 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास 6 का प्रोटेक्शन दिया गया है। इसमें क्वॉलवकॉम का स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और फोन एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित ऑक्सीजनOS पर काम करता है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है और रियर में 48 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का दो कैमरा दिया गया है। पावर के लिए 3,700 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 4G VoLTE,वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.0, NFC, GPS/A-GPS और यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।
Published on:
09 Jul 2019 11:47 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
