
नई दिल्ली: अगर आप वनप्लस 7 सीरीज इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है क्योंकि कंपनी आज वनप्लस 7 सीरीज स्मार्टफोन्स के लिए लेटेस्ट Operating System एंड्रायड 10 जारी करने जा रही है। वहीं जल्द ही OnePlus 7T मॉडल को लॉन्च कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फोटोग्राफी के लिए OnePlus 7T में गोला आकार का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा।
OnePlus 7
स्मार्टफोन के 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये और 8GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है। इसमें 6.41 इंच वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है और फोन ऐंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड oxygenOS ओएस पर काम करता है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर है। फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें पहला कैमरा 48 मेगापिक्सल सोनी IMX586 सेंसर और दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर है। वहीं, सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। पावर के लिए फोन में OnePlus 6T की तरह ही 3700 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो 20W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।
OnePlus 7 Pro
फोन के 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 48,999 रुपये, 8GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 52,999 रुपये और 12GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 57,999 रुपये रखी गई है। इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का QHD+ फ्लूइड ऐमोलेड डिस्प्ले है और ऐंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड oxygenOS ओएस पर काम करता है। इसमें क्वॉलकम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर है। फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला कैमरा f/1.6 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का सेंसर है। इसके अलावा फोन में f/2.2 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल कैमरा और 3X ऑप्टिकल जूम के साथ 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा है जो f/2.4 अपर्चर के साथ आता है। सेल्फी के फोन में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन 4,000एमएएच की बैटरी दी गयी है।
Published on:
03 Sept 2019 10:45 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
