
OnePlus Nord CE 2 5G
स्मार्टफोन मेकर कंपनी वनप्लस (OnePlus) ने गुरुवार को अपना शानदार स्मार्टफोन वनप्लस नॉर्ड सीई 5जी (OnePlus Nord CE 2 5G) भारत में लॉन्च कर दिया है। यह डिवाइस वनप्लस नॉर्ड सीई 5जी (OnePlus Nord CE 5G) का सक्सेसर है। वनप्लस नॉर्ड सीई 2 5जी मीडियाटेक डिमेंसिटी 900 चिपसेट और 64 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। इस डिवाइस में एंड्रॉइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ 65 वॉट सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली बैटरी दी गई है।
OnePlus us Nord CE 2 5G के फीचर्स:
वनप्लस नॉर्ड सीई 2 5जी में डुअल सिम स्लॉट है। यह फोन एंड्रॉइड 11 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.43 इंच का फुल एचडी प्लस एमोलेड स्क्रीन दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है। इसमें एचडीआर 10 प्लस दिया गया है। इसमें गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा वनप्लस नॉर्ड सीई 2 में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डिमेंसिटी 900 चिपसेट और 8 जीबी रैम दी गई है।
ये भी पढ़ें: भारत में 2,3 या 5 अंक से क्यों शुरू नहीं होते हैं मोबाइल नंबर, जानिए इसके पीछे की वजह
OnePlus Nord CE 2 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। इसके अलावा फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
OnePlus Nord CE 2 5G के अन्य फीचर्स:
वनप्लस नॉर्ड सीई 5जी स्मार्टफोन में 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5जी, 4जी, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस और ए-जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा वनप्लस नॉर्ड सीई 5जी में 4500 एमएएच की बैटरी मिलेगी, जो 65 वॉट सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इस डिवाइस का वजन 173 ग्राम है।
OnePlus Nord CE 2 5G की कीमत:
वनप्लस नॉर्ड सीई 5जी के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये रखी गई है, जबकि इस फोन का 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज 24,999 रुपये की कीमत पर मिलेगा। यह हैंडसेट बहामा ब्लू और ग्रे मिरर कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इस फोन की बिक्री 22 फरवरी से अमेजन इंडिया और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू होगी।
Published on:
17 Feb 2022 08:28 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
