21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

₹25,000 से कम में खरीद सकते हैं OnePlus Nord , जानें किस दिन है सेल?

वनप्लस ने अपने सबसे सस्ते वेरिएंट OnePlus Nord की सेल की डेट अनाउंस कर दी है। आइए जानते हैं किस तारीख को, कितना रुपया देकर इसे आप अपना बना सकते हैं।

2 min read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Sep 17, 2020

OnePlus Nord

OnePlus Nord

नई दिल्ली। जुलाई 2020 में टेक कंपनी वनप्लस ने अपना सबसे सस्ता फोन OnePlus Nord लांच किया था। लांचिंग के दौरान फोन की कीमत 30,000 रुपये थी। लेकिन अब ये फोन मात्र 24,999 रुपये में बेचा जाने वाला है। जिसके लिए सेल का आयोजन भी किया गया है।

कंपनी ने 6 जीबी रैम वाले Nord की पहली सेल डेट अनाउंस कर दी है। ऐमजॉन पर 21 सितंबर को इसे आप खरीद सकते हैं। हालांकि इस सेल में लिमिटेड यूनिट्स ही अवेलेबल होंगे, तो आपको सही समय पर इसे अपने कार्ट में डालकर खरीदना होगा।

भारत में जल्द लॉन्च होगा Motorola का MOTO E7 Plus, जानें फोन के कीमत और फीचर्स

5G कनेक्टिविटी और OxygenOS एक्सपीरियंस वाले इस फोन में कई कमाल के फीचर्स हैं। कंपनी ने Nord के कुल तीन वेरियंट्स लॉन्च किए हैं, इनमें 6GB+64GB, 8GB+128GB और 12GB+256GB मॉडल्स शामिल हैं। इन सभी फोन में स्नैपड्रैगन 765G का तगड़ा प्रोसेसर मिलता है।

डिसप्ले की बात करें तो Nord में 6.4 इंच फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले 90Hz डिस्प्ले के साथ दिया गया है। सबसे अच्छी बात फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है, जो फोन को कमाल का लुक देता है।

कैमरे तो हर OnePlus के फोन में शानदार होते हैं। इसमें भी 32+8MP ड्यूल सेल्फी कैमरा और 48+8+2+डेप्थ सेंसर वाला क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी लेने के लिए स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन में 4115mAh बैटरी मिलती है। जो दो दिन आराम से चल जाती है।

कल होगी Motorola Moto G9 की दूसरी सेल, जानें फोन की कीमत और फीचर

बता दें Oneplus Nord के कंपनी ने एक नया मोबाइल फोन Oneplus Nord N10 5G भी लांच करने जा रही हा। इस फोन को स्नेपड्रैगन 690 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन में 64MP कैमरा इसके रियर पैनल पर मिलने वाला है। हालाँकि कंपनी ने से लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। लेकिन मिली जानकारी के मुताबिक ये फोन साल के अंत तक लांच हो सकता है।