
चीन की मोबाइल फोन Oppo ने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। कंपनी ने इनको ओप्पो A75 और ओप्पो A75s मॉडल नेम से उतारा हैं। इन दोनों स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स लगभग ओप्पो F5 जैसे ही हैं। Oppo A75 और Oppo A75s में की सबसे खास बात इनमें दी गई 6 इंच की बड़ी डिसप्ले स्क्रीन है। इन स्मार्टफोन में डिस्पले एस्पेक्सट रेशियो 18:9 है। इसके अलावा कंपनी ने इस स्मार्टफोन में सेल्फी कैमरा के लिए Artificial Intelligence दिया है जो अत्याधुनिक फीचर है।
18:9 A75 और A75s की कीमत
ओप्पो A75 और A75s को फिलहाल ताइवान में लॉन्च करते हुए उपलब्ध कराया जा रहा है, लेकिन जल्द ही इन्हें भारत समेत दुनिया के अन्य मार्केट्स में भी उतारा जाएगा। इन दोनों स्मार्टफोन्स को ब्लैक और गोल्ड कलर वेरिएंट में लाया गया है। ओप्पो A75 स्मार्टफोन को TWD 10,990 (लगभग 23,513 रुपए) और A75s को TWD 11,990 (लगभग 25,653 रुपए) की कीमत में उतारा गया है। इन स्मार्टफोन को कंपनी के ऑनलाइन e-store के माध्यम से बेचा जा रहा है।
ओप्पो A75 और A75s के फीचर्स
ओप्पो A75 में 6 इंच की (2160×1080 पिक्सल) IPS LCD फुल HD+ डिसप्ले स्क्रीन दी गई है। इस फोन में 2.5D कर्व्ड ग्लास भी है। इसके साथ ही ओप्पो A57 में 18:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ कॉर्निंग गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन भी है। इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक ओक्टाकोर 2.5GHz MT6763T चिपसेट के साथ ARM’s Mali-G71MP2 GPU का यूज किया गया है। इस स्मार्टफोन में 4जीबी रैम के साथ 32जीबी इंटरनल स्टोरेज है। वहीं, माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए इसकी मेमोरी को बढ़ाया जा सकता है। ओप्पो A75 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1 नॉगट ओएस पर आधारित ColorOS 3.2 पर काम करता है।
कैमरा और कनेक्टिविटी
ओप्पो A75 में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा LED फ्लैश और f/1.8 अपर्चर के साथ दिया गया है। इसमें वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। साथ ही फ्रंट कैमरा में f/2.0 अपर्चर लैंस और Artificial Intelligence भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट, 4G LTE और VoLTE, वाई-फाई 802.11 a/b/g/n, GPS, GLONASS, ब्लूटूथ 4.2, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो पोर्ट दिए गए हैं। वहीं, ओप्पो A75s में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी इंटरनल स्टोरेज है। इस स्मार्टफोन अन्य हार्डवेयर ओप्पो A75 के सामान ही है। इस स्मार्टफोन में बैटरी 3,200एमएएच की दी गई है।
Published on:
29 Dec 2017 09:45 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
