
OPPO A9 2020 gradient white colour Variant
नई दिल्ली:Oppo A9 2020 स्मार्टफोन का नया न्यू ग्रेडिएंट वाइट कलर वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया गया है। ऑफलाइन मार्केट में ये कलर वेरिएंट बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। इससे पहले इस स्मार्टफोन को मरीन ग्रीन और स्पेस पर्पल कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया था। Oppo A9 2020 की कीमत में 1000 रुपये की कटौती की थी, जिसके बाद 4 जीबी रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 15,990 रुपये में बेचा जा रहा है, जबकि इसकी लॉन्चिंग कीमत 16,990 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,990 रुपये है।
Oppo A9 2020 स्पेसिफिकेशन्स
इस हैडसेट में 6.5 इंच के डिस्प्ले है और वाटरड्रॉप नॉच दिया गया है। साथ ही स्क्रीन की सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास 3+ प्रोटेक्शन से लैस का प्रोटेक्शन दिया गया है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलरओएस 6.0.1 पर रन करता है। फोन में पावर के लिए 5000MAH की बैटरी दी गयी है, जो 10W का स्टैंडर्ड Type-C सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि ये 20 घंटों का नॉन-स्टॉप यूजेज का बैकअप दे सकती है। जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
Oppo A9 2020 कैमरा
फोन में फोटोग्राफी के लिए चार रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम शूटर और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर कैमरा है। वहीं सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Oppo A9 2020में डॉल्बी एटमस सपोर्ट और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ है।
बता दें कि कंपनी ने इस स्मार्टफोन के साथ Oppo A5 2020 भी पेश किया था, जिसमें 6.5 इंच के डिस्प्ले है और वाटरड्रॉप नॉच दिया गया है। साथ ही स्क्रीन की सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास 3+ प्रोटेक्शन से लैस का प्रोटेक्शन दिया गया है। इस हैंडसेट में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलरओएस 6.0.1 पर रन करता है। स्मार्टफोन में पावर के लिए 5000MAH की बैटरी दी गयी है। फोन डॉल्बी एटमस सपोर्ट और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आते हैं। फोटोग्राफी के लिए चार रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 12 मेगापिक्सल 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम शूटर और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर कैमरा शामिल है। वहीं सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Published on:
20 Nov 2019 12:34 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
