script

Oppo के ये स्मार्टफोन्स हुए काफी सस्ते, जानें नई कीमत

locationनई दिल्लीPublished: Aug 14, 2019 05:34:43 pm

Submitted by:

Vishal Upadhayay

Oppo F11 और Oppo F11 Pro की कीमत में हुई 2,000 रुपये की कटौती
नई कीमत के साथ ये दोनों ही स्मार्टफोन ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर मौजूद हैं

oppo

नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस के ख़ास मौके को देखते हुए चाइनीज कंपनी Oppo ने अपने दो स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की है। इनमें Oppo F11 और Oppo F11 Pro शामिल हैं। इन दोनों ही स्मार्टफोन की कीमत में 2,000 रुपये तक की कटौती की गई है। स्मार्टफोन्स पर हुई इस कीमत कटौती की फायदा ग्राहक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही स्टोर से उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें

Samsung Galaxy Note 10 सीरीज भारत में 20 अगस्त को होगा लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Oppo F11 और Oppo F11 Pro नई कीमत

कीमत कम होने के बाद अब Oppo F11 के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 16,990 रुपये और6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,990 रुपये हो गई है। दूसरी तरफ Oppo F11 Pro के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 21,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Oppo F11 स्पेसिफिकेशंस

Oppo F11 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो 6.5 इंच का फुल-एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले है और हैंडसेट में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। ऐंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित कलरओेएस 6.0 पर रन करता है। पावर के लिए 4020mah की बैटरी दी गयी है जो VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी के लिए बैक में दो कैमरा है, जिसमें पहला 48 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का है। वहीं सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें

Independence Day: दुनिया के किसी भी कोने से देखें लाल किले का सीधा प्रसारण

Oppo F11 Pro स्पेसिफिकेशंस

Oppo F11 Pro में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1920 × 1080 पिक्सल है। फोन में मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर का इस्तेमाल है। फोटोग्राफी के लिए Oppo F11 Pro के रियर में 48 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं फ्रंट में पॉप- अप सेल्फी कैमरा दिया गया है जो 16 मेगापिक्सल है। पावर के लिए 4000Mah की बैटरी दी गयी है जो VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

ट्रेंडिंग वीडियो