
Oppo F17 Oppo F17 Pro Release Date, Specifications and Price
नई दिल्ली। चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Oppo भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन Oppo F17 और Oppo F17 Pro को जल्द लॉन्च करने वाली है। इन दोनों हैंडसेट को कंपनी की तरफ से बेहत पतले स्मार्टफोन के तौर पर टीज किया जा रहा है। कंपनी के मुताबिक, इन दोनों स्मार्टफोन की मोटाई मात्र 7.48mm होगी। वहीं लॉन्चिंग से पहले दोनों फोन के कई फीचर्स लीक हुए है। इसके अलावा टिपस्टर ईशान अग्रवाल ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर फोन्स के स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा किया है। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों स्मार्टफोन को भारत में 25,000 रुपये से कम कीमत में पेश किया जा सकता है। फिलहाल कंपनी की तरफ से कीमत व फीचर्स को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गयी है।
Oppo F17 स्पेसिफिकेशन्स
ईशान अग्रवाल के मुताबिक, Oppo F17 में 6.44 इंच का Super AMOLED फुल HD+ डिस्प्ले दिया जाएगा। स्पीड के लिए स्मार्टफोन में Snapdragon 662 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा और 6 जीबी रैम मौजूद होगा। इसमें पावर के लिए 4000एमएएच की दमदार बैटरी मिलेगी, जो 30W फ्लैश चार्ज को सपॉर्ट करेगी। फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में क्वार्ड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें पहला 16 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और चौथा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया जा सकता है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा मौजूद हो सकता है। Oppo F17 को ऑरेंज, नेवी ब्लू और सिल्वर कलर ऑप्शन में उतारा जाएगा।
Oppo F17 Pro स्पेसिफिकेशन्स
Oppo F17 Pro में 6.43 इंच की Super AMOLED डिस्प्ले मौजूद है। इसमें स्पीड के लिए MediaTek Helio P95 चिपसेट का इस्तेमाल होगा और इसे 8 GB रैम के साथ पेश किया जाएगा। इस फोन में भी पावर के लिए 4000एमएएच की दमदार बैटरी मिलेगी, जो 30W फ्लैश चार्ज को सपॉर्ट करेगी। फोटोग्राफी के लिए Oppo F17 Pro के रियर में भी चार कैमरा होगा। इसमें पहला 48 मेगापिक्सल, दूसरा 8 मेगापिक्सल, तीसरा 2 मेगापिक्सल और चौथा 2 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है। इसमें ड्यूल सेल्फी कैमरा सेटअप होगा, जो 16 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के साथ आएगा। Oppo F17 Pro को मैट ब्लैक, मैजिक ब्लू और मटैलिक वाइट कलर में पेश किया जा सकता है।
Published on:
25 Aug 2020 05:39 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
