19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Oppo Find X की सेल शुरू, मिल रहा 15,000 रुपये का कैशबैक

Oppo Find X को आज सेल में लगाया जा रहा है। इसे ग्राहक ऑनलाइन व ऑफलाइन खरीद सकते हैं। मोबाइल को ऑनलाइन फ्लिपकार्ट पर बेचा जा रहा है।

2 min read
Google source verification
oppo

Oppo Find X की सेल शुरू, मिल रहा 15,000 रुपये का कैशबैक

नई दिल्ली:oppo find x को आज सेल में लगाया जा रहा है। इसे ग्राहक ऑनलाइन व ऑफलाइन खरीद सकते हैं। मोबाइल को ऑनलाइन फ्लिपकार्ट पर बेचा जा रहा है। बता दें कि इस हैंडसेट को 12 जुलाई 2018 को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया था। Oppo Find X को 30 जुलाई के दिन प्री-ऑर्डर के लिए रखा गया था। हालांकि फ्लिपकार्ट की तरफ से बयान जारी करते हुए कहा गया है कि 4 अगस्त को भी ग्राहक इस फोन को खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Independence Day Sale: 2000 से भी कम में खरीदें 45000 का स्मार्टफोन

फीचर

Oppo Find X में 6.4-इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका अस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसका क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर है। यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलर ओएस 5.1 पर चलता है। इस फोन को 8 जीबी रैम में पेश किया गया है, जिसमें 256 जीबी स्टोरेज है।

यह भी पढ़ें- 6000 रुपये से कम कीमत में Infinix Smart 2 लॉन्च, यहां जानिए फीचर

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए Find X के रियर में दो कैमरे दिए गए हैं,जिसमें पहला कैमरा 20 मेगापिक्सल और दूसरा 16 मेगापिक्सल का सेंसर कैमरा है। हालांकि सेल्फी और वीडियो के लिए फोन में 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर के लिए हैंडसेट में 3,730 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, ब्लूटूथ v5.0 LE, GPS और USB टाइप C जैसे शानदार फीचर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें- BlackBerry Evolve और Evolve X भारत में लॉन्च, 3,950 रुपये का मिल रहा कैशबैक

ऑफर

भारत में फोन की कीमत 59,990 रुपये रखी गयी है।ऑफर की बात करें तो एक्सचेंज ऑफर के तहत 15000 रुपए का कैशबैक मिल रहा है। वहीं No Cost EMI का भी ऑफर ग्राहकों को मिल रहा है यानी हर महीने सिर्फ 1,993 रुपए ही देने पड़ेंगे। वहीं फोन को प्री ऑडर करने वाले ग्राहकों को फ्लिपकार्ट की तरफ से 3000 रुपए का गिफ्ट मिलेगा।