script48MP चार रियर कैमरे के साथ Oppo Find X2 Neo 5G लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स | Oppo Find X2 Neo 5G Launch, Price, Specifications, Sale, Offers | Patrika News
मोबाइल

48MP चार रियर कैमरे के साथ Oppo Find X2 Neo 5G लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

Oppo Find X2 Neo 5G लॉन्च
फोन में 4,025Mah की दमदार बैटरी मौजूद
Oppo Find X2 Neo में सिंगल सिम का कर सकते हैं इस्तेमाल

नई दिल्लीMay 22, 2020 / 01:12 pm

Pratima Tripathi

Oppo Find X2 Neo 5G Launch, Price, Specifications, Sale, Offers

Oppo Find X2 Neo 5G Launch, Price, Specifications, Sale, Offers

नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने Oppo Find X2 सीरीज के तहत अपना नया स्मार्टफोन Oppo Find X2 Neo 5G लॉन्च कर दिया है। अभी इस फोन को जर्मनी में लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत EUR 699 (करीब 58,000 रुपये) रखी गयी है। इस कीमत में 12 जीबी रैम और 256 स्टोरेज मिलेगा। ग्राहक स्मार्टफोन को स्टारी ब्लू और मूनलाइट ब्लैक कलर में खरीद सकते हैं।

Oppo Find X2 Neo specifications

इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 2,400 x 1,080 पिक्सल है। फोन में सिंगल सिम का इस्तेमाल ही कर सकते हैं। फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित ColorOS 7 पर काम करता है और इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर का इस्तेमाल है जो एड्रेनो 620 जीपीयू इंटिग्रेटेड के साथ है।

Oppo Find X2 Neo Camera

फोटोग्राफी के लिए Oppo Find X2 Neo में चार रियर कैमरा दिया गया है। इसमें पहला अपर्चर एफ/ 1.7 के साथ 48-मेगापिक्सल, दूसरा 13-मेगापिक्सल का टेलीफोटो, तीसरा 8-मेगापिक्सल का वाइड एंगल शूटर और चौथा 2-मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/ 2.4 के साथ 32-मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है।

Vodafone Rs 29 Prepaid Plan 2020 लॉन्च, Data और Calling का मिलेगा लाभ

Oppo Find X2 Neo Battert, Other Features

पावर के लिए फोन में 4,025 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो VOOC Flash Charge 4.0 सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा हैंडसेट में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.1, वाई-फाई, एनएफसी और जीपीएस फीचर्स दिए गए हैं। फोन का पूरा वजन 171 ग्राम है और इसका डाइमेंशन 159.4×72.4×7.7 मिलीमीटर है।

गौरतलब है कि हाल ही में Oppo A31 के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को भारत में पेश किया गया है। इसकी कीमत 14,990 रुपये रखी गयी है। Oppo A31 में 6.5 इंच HD+ डिस्प्ले दिया है और 2.3GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। ये फोन ऐंड्रॉयड 9.0 पाई पर चलता है।

Home / Gadgets / Mobile / 48MP चार रियर कैमरे के साथ Oppo Find X2 Neo 5G लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो