
Oppo Find X5 Lite
स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो (Oppo) ने फाइंड एक्स 5 लाइट (Oppo Find X5 Lite) को चीन के बाजार में पेश कर दिया है। यह फाइंड एक्स 5 सीरीज का एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है। इस नए हैंडसेट में एचडी डिस्प्ले और MediaTek Dimensity 900 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा हैंडसेट में 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 4500mAh की बैटरी मिलेगी।
Oppo Find X5 Lite की स्पेसिफिकेशन :
Find X5 Lite स्मार्टफोन में 6.43 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। इसका डिस्प्ले एचडीआर 10 प्लस सपोर्ट करता है। इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है। इस फोन में MediaTek Dimensity 900 चिपसेट, 8 जीबी रैम और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
कैमरे की बात करें तो Find X5 Lite स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें मेन लेंस 64MP का है, जबकि इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है। इसके अलावा सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा मिलेगा।
Oppo Find X5 Lite की बैटरी और कनेक्टिविटी:
ओप्पो फाइंड एक्स 5 लाइट में 4500mAh की बैटरी है, जो 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 31 मिनट में 100 प्रतिशत चार्ज हो जाता है। इसके अलावा फोन में एंड्रॉइड 11 के साथ-साथ कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Oppo Find X5 Lite की कीमत:
कंपनी ने ओप्पो फाइंड एक्स 5 लाइट स्मार्टफोन की कीमत 480 यूरो यानी करीब 40,500 रुपये रखी है। यह फोन स्टेरी ब्लैक और स्टारट्रेल ब्लू कलर में मिलेगा। फिलहाल, यह जानकारी नहीं मिली है कि इस हैंडसेट को कब तक भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा।
Published on:
26 Feb 2022 08:33 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
