13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Oppo Find X5 Lite स्मार्टफोन लॉन्च, MediaTek Dimensity 900 चिपसेट के साथ मिलेगी 4500mAh की बैटरी

Oppo Find X5 Lite ने ग्लोबल बाजार में एंट्री ले ली है। इस स्मार्टफोन का डिजाइन शानदार है। इसकी बैटरी केवल 31 मिनट में 100 प्रतिशत चार्ज हो जाती है। इसके अलावा फोन में एचडी स्क्रीन मिलेगी।

2 min read
Google source verification
oppo_find_x5_lite.jpg

Oppo Find X5 Lite

स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो (Oppo) ने फाइंड एक्स 5 लाइट (Oppo Find X5 Lite) को चीन के बाजार में पेश कर दिया है। यह फाइंड एक्स 5 सीरीज का एंट्री-लेवल स्मार्टफोन है। इस नए हैंडसेट में एचडी डिस्प्ले और MediaTek Dimensity 900 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा हैंडसेट में 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 4500mAh की बैटरी मिलेगी।


Oppo Find X5 Lite की स्पेसिफिकेशन :

Find X5 Lite स्मार्टफोन में 6.43 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। इसका डिस्प्ले एचडीआर 10 प्लस सपोर्ट करता है। इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है। इस फोन में MediaTek Dimensity 900 चिपसेट, 8 जीबी रैम और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।

कैमरे की बात करें तो Find X5 Lite स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें मेन लेंस 64MP का है, जबकि इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है। इसके अलावा सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा मिलेगा।

ये भी पढ़ें: 40 हजार से ज्यादा की कीमत वाले OnePlus 9RT 5G को केवल 21,099 रुपये में खरीदने का मौका, जल्द उठाएं ऑफर का फायदा

Oppo Find X5 Lite की बैटरी और कनेक्टिविटी:

ओप्पो फाइंड एक्स 5 लाइट में 4500mAh की बैटरी है, जो 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 31 मिनट में 100 प्रतिशत चार्ज हो जाता है। इसके अलावा फोन में एंड्रॉइड 11 के साथ-साथ कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: iPhone 13 को सस्ते में खरीदने का है मौका, मिल रहा है 9000 रुपये का डिस्काउंट, जानें पूरी डील

Oppo Find X5 Lite की कीमत:

कंपनी ने ओप्पो फाइंड एक्स 5 लाइट स्मार्टफोन की कीमत 480 यूरो यानी करीब 40,500 रुपये रखी है। यह फोन स्टेरी ब्लैक और स्टारट्रेल ब्लू कलर में मिलेगा। फिलहाल, यह जानकारी नहीं मिली है कि इस हैंडसेट को कब तक भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा।