
Oppo Reno 7
ओप्पो (Oppo) के लेटेस्ट स्मार्टफोन ओप्पो रेनो 7 (Oppo Reno 7) की आज भारत में पहली सेल है। इस स्मार्टफोन को 4 फरवरी के दिन भारतीय बाजार में उतारा गया था। मुख्य स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ओप्पो रेनो 7 में एमोलेड स्क्रीन दी गई है। इसके अलावा रेनो 7 स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 900 प्रोसेसर, 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 4500 एमएएच की बैटरी मिलेगी।
Oppo Reno 7 की कीमत:
ओप्पो रेनो 7 स्मार्टफोन की कीमत 28,999 रुपये है। इस कीमत में 8 जीबी रैम और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। इस फोन को ब्लू और स्टेरी ब्लैक कलर में कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।
Oppo Reno 7 पर मिलने वाले ऑफर्स:
1. ओप्पो रेनो 7 की खरीदारी करने पर आपको बेहद कम कीमत पर ओप्पो पावरबैंक मिलेगा।
2. एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 5 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा।
3. ओप्पो रेनो 7 के साथ कम्लीट डैमेज प्रोटेक्शन प्लान दिया जाएगा।
4. ओप्पो रेनो 7 को एक्सचेंज ऑफर और नो-कॉस्ट ईएमआई पर खरीदा जा सकता है।
Oppo Reno 7 की स्पेसिफिकेशन :
ओप्पो रेनो 7 स्मार्टफोन में 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज और टच सैंपलिंग रेट 180 हर्ट्ज है। इस स्मार्टफोन में 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके अलावा स्मार्टफोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और हेडफोन जैक जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।
प्रोसेसर और कैमरा:
ओप्पो रेनो 7 स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 900 चिपसेट से लैस है। इसमें 8 जीबी रैम और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 64MP का मेन सेंसर, 8MP का वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस है। जबकि फोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा मिलेगा।
Updated on:
17 Feb 2022 12:00 pm
Published on:
17 Feb 2022 11:32 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
