
Oppo Reno 7Z 5G
ओप्पो (Oppo) ने रेनो 7जेड 5जी (Oppo Reno 7Z 5G) स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। यह डिवाइस रेनो 7 सीरीज का नया फोन है। इससे पहले रेनो 7 और रेनो 7 प्रो को पेश किया जा चुका है। ओप्पो रेनो 7जेड 5जी स्मार्टफोन की बात करें तो इसमें एमोलेड स्क्रीन दी गई है। इस फोन में 64 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसके अलावा हैंडसेट में 8 जीबी की रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी।
Oppo Reno 7Z 5G की स्पेसिफिकेशन:
ओप्पो रेनो 7जेड 5जी स्मार्टफोन में 6.43 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड स्क्रीन है। इस स्क्रीन का रिजॉल्यूशन 2400 × 1080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज है। इसकी पीक ब्राइटनेस 600 निट्स है। इस स्मार्टफोन में Snapdragon 695 चिपसेट और Adreno 619 जीपीयू दिया गया है। इस हैंडसेट में 8GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। इसकी स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा सेक्शन:
ओप्पो रेनो 7जेड 5जी स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 64MP का मेन लेंस, 2MP का मोनोक्रोम लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर मौजूद है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा मिलेगा। इसका कैमरा शूटिंग, पोट्रेट और डुअल-व्यू वीडियो जैसे मोड्स सपोर्ट करता है।
बैटरी और कनेक्टिविटी:
ओप्पो रेनो 7जेड 5जी स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इस स्मार्टफोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, एनएफसी, हेडफोन जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे।
Oppo Reno 7Z 5G की कीमत:
Oppo Reno 7Z 5G स्मार्टफोन की कीमत 12,990 थाई भाट (30,374 रुपये) रखी गई है। इस कीमत में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। यह फोन कॉस्मिक ब्लैक और Rainbow Spectrum कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
Published on:
05 Mar 2022 12:39 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
