15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तगड़ी बैटरी और प्रोफेशनल कैमरा फीचर्स के साथ Oppo Reno 7Z 5G हुआ लॉन्च, यहां जानिए कीमत

Oppo Reno 7Z 5G स्मार्टफोन शानदार है। इस फोन के कैमरा के कॉर्नर पर नोटिफिकेशन लाइट लगी है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा फोन में 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली बैटरी मिलेगी।

2 min read
Google source verification

image

Ajay Verma

Mar 05, 2022

oppo_reno_7z.jpg

Oppo Reno 7Z 5G

ओप्पो (Oppo) ने रेनो 7जेड 5जी (Oppo Reno 7Z 5G) स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। यह डिवाइस रेनो 7 सीरीज का नया फोन है। इससे पहले रेनो 7 और रेनो 7 प्रो को पेश किया जा चुका है। ओप्पो रेनो 7जेड 5जी स्मार्टफोन की बात करें तो इसमें एमोलेड स्क्रीन दी गई है। इस फोन में 64 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसके अलावा हैंडसेट में 8 जीबी की रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी।


Oppo Reno 7Z 5G की स्पेसिफिकेशन:

ओप्पो रेनो 7जेड 5जी स्मार्टफोन में 6.43 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड स्क्रीन है। इस स्क्रीन का रिजॉल्यूशन 2400 × 1080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज है। इसकी पीक ब्राइटनेस 600 निट्स है। इस स्मार्टफोन में Snapdragon 695 चिपसेट और Adreno 619 जीपीयू दिया गया है। इस हैंडसेट में 8GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। इसकी स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें : Jio-Airtel को चुनौती देने आ गया BSNL का सबसे सस्ता ब्रॉडबैंड प्लान, 100GB डेटा के साथ मिलेगी कॉलिंग की सुविधा

कैमरा सेक्शन:

ओप्पो रेनो 7जेड 5जी स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 64MP का मेन लेंस, 2MP का मोनोक्रोम लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर मौजूद है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा मिलेगा। इसका कैमरा शूटिंग, पोट्रेट और डुअल-व्यू वीडियो जैसे मोड्स सपोर्ट करता है।

बैटरी और कनेक्टिविटी:

ओप्पो रेनो 7जेड 5जी स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इस स्मार्टफोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, एनएफसी, हेडफोन जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे।

ये भी पढ़ें: iPhone 11 को खरीदने का है शानदार मौका, केवल 31,040 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है फोन, जल्द उठाएं डील का लाभ

Oppo Reno 7Z 5G की कीमत:

Oppo Reno 7Z 5G स्मार्टफोन की कीमत 12,990 थाई भाट (30,374 रुपये) रखी गई है। इस कीमत में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। यह फोन कॉस्मिक ब्लैक और Rainbow Spectrum कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।