
OPPO Reno6 Pro 5G sale starts today, know specifications and price
नई दिल्ली। चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी OPPO के नए फोन OPPO Reno6 Pro 5G की आज से भारत मे सेल शुरू हुई। यह OPPO Reno सीरीज का सबसे नया एडिशन है। यह फोन 5G भी सपोर्ट करता है, जो इसका मुख्य फीचर है। OPPO Reno6 Pro 5G अपने कई सारे फीचर्स के साथ भारत में अन्य बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों को कड़ी टक्कर दे सकता है।
आइए एक नजर डालते हैं OPPO Reno6 Pro 5G के बारे मे उन सारी जानकारी पर, जिसका इस्तेमाल एक ग्राहक इस फोन को खरीदने से पहले कर सकता है। इसके साथ ही अन्य फोन्स के साथ फीचर्स कंपेयर करके इस बारे में राय बना सकता है कि उसे यह फोन खरीदना है या नहीं।
OPPO Reno6 Pro 5G के फीचर्स
OPPO Reno6 Pro 5G की कीमत
इस फोन की कीमत 39,999 रुपये है।
कब और कहां से खरीदे
OPPO Reno6 Pro 5G की सेल 20 जुलाई यानी कि आज से ही शुरू हुई है। हालांकि सेल शुरू होने के कुछ समय बाद ही यह फ्लिपकार्ट से आउट ऑफ स्टॉक हो गया। इस फोन को OPPO की वेबसाइट से भी खरीदा जा सकता है।
Published on:
20 Jul 2021 08:17 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
