14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Friendship Day के मौके पर Panasonic ने उतारा Love फोन

फ्रेंडशिप डे के मौके पर पेनासोनिक लव टी10 नाम से आया यह सस्ता 3जी फोन 21 भाषाओं में करता है काम

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Jul 28, 2015

Panasonic Love T10 Photo

Panasonic Love T10 Photo

नई दिल्ली। पेनासोनिक ने फ्रेंडशिप डे के मौके युवाओं के लिए
सस्ता डयूल सिम 3जी स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे पेनासोनिक लव टी10 नाम
से उतारा है। शानदार फीचर्स से लैस इस फोन को कंपनी ने 3690 रूपए की कीमत में उतारा
है। यह फोन पावरफुल प्रोसेसर से लैस है तथा 21 भारतीय भाषाओं में काम करता
है।




यह भी पढ़ें- एयरसेल डेटा रिचार्ज कराने पर फ्री में करें वॉयस कॉल!

कम कीमत में धांसू फीचर वाला फोन
Panasonic Love T10 स्मार्टफोन की
कीमत
प्रतिस्पर्घात्मक होने के बावजूद इसमें दिए गए फीचर्स काफी अच्छे हैं। इसमें
3.5 इंच की एलसीडी डिस्पले स्क्रीन दी गई है। बेहतर प्रदर्शन के लिए 1 गीगाहर्त्ज
डयूलकोर प्रोसेसर तथा 512 एमबी रैम और 4जीबी इंटरनल मेमोरी दिए गए हैं। इस फोन में
32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगता है। इसके अलावा इस में 2 एमपी ऑटो फोकस कैमरा
पीछे तथा 0.3 एमपी कैमरा आगे की तरफ दिया गया है। इसमें 1400 एमएएच की बैटरी लगी
है।



21 भाषाओं में करता है काम
पेनासोनिक लव टी10 फोन यूजरइंटरफेज के
हिसाब से भी शानदार है। यह अंग्रेजी और हिंदी के अलावा गुजराती, पंजाबी, मलयालम,
तमिल, तेलूगू, कन्नड़, उडिया, बंगाली, अमसी, मराठी, नेपाली, बोडो, डोगरी, कोंकणी,
ऊर्दू, मैथिली, मणीपुरी, संस्कृत, सिंधी तथा संथाली जैसी 21 भारतीय प्रादेशिक
भाषाओं में काम करता है। इसके अलावा कनेक्टिविटी में यह 3जी के अलावा
जीपीआरएस,/ईडीजीई, जीपीएस/ए-जीपीएस, वाई-फाई, वाई-फाई डायरेक्ट, माइक्रोयूएसबी 2.0
तथा ब्लूटुथ 4.0 जैसे ऑप्शंस से लैस है।



यह भी पढ़ें- माइक्रोमैक्स ने 2899 रूपए में उतारा दो कैमरों वाला 3जी फोन

फ्रेंडशिप डे पर शानदार
गिफ्ट

पेनासोनिक ने लव टी10 स्मार्टफोन को फ्रेंडशिप डे के मौके पर उतारा है।
ऎसे में कम कीमत, अच्छे फीचर्स और शानदार प्रदर्शन वाला यह फोन एक आकर्षक फ्रेंडशिप
डे गिफ्ट
के रूप में दिया जा सकता है।


Panasonic Love T10 Photo4

ये भी पढ़ें

image