
देश की प्रमुख ई—वॉलेट और ईकॉमर्स कंपनी पेटीएम ने अपने ग्राहकों के लिए खास ऑफर जारी किया है जो उनके लिए काफी फायदे वाला है। पेटीएम की ओर से सैमसंग और एपल आईफोन्स स्मार्टफोन लेने खरीदने पर 10000 रुपए का शानदार कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है। इसके साथ ही 9999 रुपए से कम के स्मार्टफोन पर भी कंपनी आकर्षक डिस्काउंट के साथ कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है। सैमसंग स्मार्टफोन्स पर 10000 रुपए के कैशबैक के साथ 20000 रुपए का भारी डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
सैमसंग स्मार्टफोन्स पर आॅफर
पेटीएम इस ऑफर के तहत सैमसंग गैलेक्सी एस8 का 64 जीबी वेरिएंट 49990 रुपए में मिल रहा है। जबकि इसकी असली कीमत 62600 रुपए है। इसके अलावा इस पर पेटीएम की ओर से 10000 रुपए का कैशबैक भी दिया जा रहा है। सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 की की एमआरपी 74000 रुपए लेकिन इसको 67900 रुपए में खरीद सकते हैं। इस फोन पर भी 10000 रुपए का कैशबैक दिया जा रहा है। इसके अलावा गैलेक्सी जे5 प्राइम 13900 की बजाए 11990 रुपए में मिल रहा है। इस फोन पर 600 रुपए का कैशबैक भी मिल रहा है। सैमसंग जे3 प्रो की असली कीमत 8800 रुपए है लकिन इसको अब 6490 रुपए में उपलब्ध कराया गया है और इसके अलावा इस पर 5 फीसदी का कैशबैक भी दिया जा रहा है।
एपल आईफोन्स पर आॅफर
पेटीएम की ओर इस जारी इस आॅफर में एपल आईफोन्स पर बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें एपल आईफोन 10 के 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 95930 रुपए है लेकिन इसको 85999 रुपए में बेचा जा रहा है। इस पर 10000 रुपए का कैशबैक भी है। आईफोन 7 का 256 जीबी वेरिएंट 80000 की बजाए 57900 रुपए में मिल रहा है। इस पर भी 10000 रुपए का कैशबैक मिल रहा है। एपल आईफोन 8 के 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 77000 रुपए है, लेकिन अब यह फोन 69937 रुपए में मिल रहा है। इस पर 6000 रुपए का कैशबैक दिया जा रहा है।
Published on:
06 Apr 2018 01:07 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
