
Phicomm Passion P660
नई दिल्ली। चीन
की स्मार्टफोन्स निर्माता कंपनी फिकोम भी भारतीय स्मार्टफोन्स मार्केट में कूद चुकी
है। कंपनी ने अपना पहला हेंडसेट फिकोम पैशन पी660 नाम से उतारा है। इसकी कीमत 10999
रूपए रखी गई है। इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात कम कीमत के बावजूद इसमें दिए गए
जबरदस्त फीचर्स है। इस फोन की बिक्री 9 जून से अमेजन पर शुरू हो रही
है।
कैमरा और डिस्पले है खास
Phicomm Passion P660 स्मार्टफोन में कंपनी ने 13
मेगापिक्सल मैन कैमरा एलईडी फलैश के साथ दिया है। इसके अलावा इसमें 5 मेगापिक्सल
कैमरा आगे की तरफ लगा है। इसमें 5 इंच की फुल एचडी एलसीडी आईपीएस डिस्पले स्क्रीन
लगी है।
सबसे लाइटवेट स्मार्टफोन्स में से एक
फिकोम ने इस स्मार्टफोन में
64 बिट स्नैपड्रेगन 615 ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 2जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल मेमोरी दिए
गए हैं। इस स्मार्टफोन की और खास बात इसका लाइटवेट होना है जिसका कुल वजन मात्र 110
ग्राम है। यह स्मार्टफ ोन एंड्रॉयड किटकैट 4.4 ओएस पर काम करता है। फिकोम पैशन 660
स्मार्टफोन 2जी, 3जी और 4जी नेटवर्क पर काम करता है। इसमे 2300 एमएएच की बैटरी लगी
है।
Published on:
04 Jun 2015 08:48 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
