
Poco F2 Pro Launch with Popup Camera, Price, Specifications
नई दिल्ली। POCO F2 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। ये फोन चीन में लॉन्च हुए Redmi K30 Pro का रिब्रांडेड वर्जन है। ग्लोबल बाजार में आज से सेल ( Poco F2 Pro Sale 2020 ) शुरू हो गयी है। इस फो को ग्राहक 6GB रैम व 128GB स्टोरेज मॉडल और 8GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरिएंट में खरीद सकते हैं। इसकी कीमत क्रमश- EUR 499 ( लगभग 41,500 रुपये ) और EUR 599 ( 50,000 रुपये ) रखी गयी है। फोन को साइबर ग्रे, इलेक्ट्रिक पर्पल, नियोन ब्लू और फैंटम व्हाइट कलर वेरिएंट ( Poco F2 Pro Color Options ) में उतारा गया है। माना जा रहा है कि भारत में इसे जल्द पेश ( POCO F2 Pro Launch ) किया जाएगा।
POCO F2 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
इसमें 6.67 इंच का फुल एचडी HDR10 एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। POCO F2 Pro एंड्राइड 10 ओएस पर काम करता है और इसमें Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। स्टोरेज को एसडी कार्ड से बढ़ाया भी जा सकता है।
POCO F2 Pro कैमरा
फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पहला 64-मेगापिक्सल का सेंसर, दूसरा 5-मेगापिक्सल का टेलिमैक्रो शूटर, तीसरा 13-मेगापिक्सल का वाइड एंगल स्नैपर और चौथा 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा मौजूद है। वहीं सेल्फी व वीडियो कलिंग के लिए 20-मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 4,700mAh की बैटरी दी गयी है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ , NFC और USB Type-C जैसे फीचर्स मौजूद है।
Published on:
13 May 2020 11:18 am
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
